पांच किलोमीटर चल कर देंगे अर्घ्यजयपुर. ओपी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की दर्जनों छठ घाटों पर आज पहली अर्घ्य दी जायेगी. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार की देर शाम तक खरना का व्रत किया गया. जिसके बाद घर के परिवारों एवं आस – पास के लोगों को बुलाकर प्रसाद खिलाया गया. मालूम हो कि क्षेत्र के चांदन नदी में 5 किलोमीटर दूर से श्रद्धालु छठ घाट पर नंगे पांव पहुंच अर्घ्य देते है. वहीं कधार घाट पर भी आदर्श पंचायत कोल्हासार के श्रद्धालु 5 किलोमीटर दूर से पहुंचते है. आधे दर्जन गांव के लोग इनके अलावे करीपहरी नदी, तेलियाडी नदी, जयपुर नदी सहित अन्य जगहों पर अर्घ्य देने पहुंचते है. श्रद्धालुओं ने बताया कि छठ पर्व हिंदुओं के लिए सबसे बड़ा एवं महत्वपूर्ण पर्व है. सोमवार की संध्या खरना के बाद से व्रती निर्जला रहते है. इस पर्व में सभी पर्वों से अधिक नेम निष्ठा करना पड़ता है. —————-ओपी अध्यक्ष ने किया छठ घाट का निरीक्षण जयपुर. ओपी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सोमवार को जयपुर ओपी अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने अपने दल बल के साथ दर्जनों घाटों का निरीक्षण किया. क्षेत्र के कधार, मडि़या, कारीपहरी, महादेव घाट, तेलियाडीह, कुड़जोर, जयपुर सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण क्षेत्र के सभी जगहों पर सुरक्षा दिया जायेगा. साथ ही गश्ती दल का भ्रमण जारी रहेगा.
BREAKING NEWS
पांच किलोमीटर चल कर देंगे अर्घ्य
पांच किलोमीटर चल कर देंगे अर्घ्यजयपुर. ओपी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की दर्जनों छठ घाटों पर आज पहली अर्घ्य दी जायेगी. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार की देर शाम तक खरना का व्रत किया गया. जिसके बाद घर के परिवारों एवं आस – पास के लोगों को बुलाकर प्रसाद खिलाया गया. मालूम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement