21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाटों पर चला सफाई अभियान

छठ घाटों पर चला सफाई अभियानछठ व्रतियों के वस्त्र बदलने के लिए घाटों पर चेंज रूप की भी व्यवस्था की गयी: अनूप कुमार जायसवाल फोटो:-17-अनुप कुमार जायसवालप्रतिनिधि, फारबिसगंज लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर नप प्रशासन के द्वारा छठ घाटों व शहर की सफाई का खास इंतजाम किया गया है. घाटों पर छठ […]

छठ घाटों पर चला सफाई अभियानछठ व्रतियों के वस्त्र बदलने के लिए घाटों पर चेंज रूप की भी व्यवस्था की गयी: अनूप कुमार जायसवाल फोटो:-17-अनुप कुमार जायसवालप्रतिनिधि, फारबिसगंज लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर नप प्रशासन के द्वारा छठ घाटों व शहर की सफाई का खास इंतजाम किया गया है. घाटों पर छठ व्रतियों के वस्त्र बदलने के लिए चेंज रूम की भी व्यवस्था की गयी है. उपरोक्त आशय की जानकारी नप के मुख्य पार्षद अनूप कुमार जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. जारी बयान में मुख्य पार्षद श्री जायसवाल ने कहा कि सदर रोड सहित अन्य सड़कों पर नप के द्वारा विद्युत प्रकाश की समुचित व्यवस्था की है. बिजली पोलों पर वेपर लाइट लगाया गया है तथा सड़क के किनारे बिलिचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया गया है. उन्होंने शहर वासियों से अपील की है कि सड़कों पर यत्र तत्र कूड़ा-कचरा नहीं फेंके तथा सफाई अभियान में नप प्रशासन का सहयोग करे ताकि छठ व्रतियों को परेशानी नहीं हो. मुख्य पार्षद ने कहा कि सफाई अभियान में स्थायी समिति सदस्य राज कुमार अग्रवाल, अशोक फुलसरिया, रजत सिंह, रंजीत राय, रण विजय गुप्ता, मनोज ठाकुर, प्रदीप लुनिया, मो इसलाम, राजा अलि के अलावा चंद्रनाथ चंदन व नप के कर्मचारी गण सक्रिय रूप से लगे हैं. मुख्य पार्षद ने कहा कि नप क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की त्रुटि बरदाश्त नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें