27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी बाइक लूट की सूचना पर घंटों परेशान रही पुलिस

फर्जी बाइक लूट की सूचना पर घंटों परेशान रही पुलिसगलत आवेदन देने आया युवक गिरफ्तार – प्राथमिकी दर्ज फोटो:11-गिरफ्तार युवक प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज थाना की पुलिस रविवार की दोपहर फर्जी बाइक लूट की सूचना पर घंटों परेशान रही. मगर इसी बीच घटना के सच्चाई का पता भी लगा कर सूचना देने आये युवक को पुलिस […]

फर्जी बाइक लूट की सूचना पर घंटों परेशान रही पुलिसगलत आवेदन देने आया युवक गिरफ्तार – प्राथमिकी दर्ज फोटो:11-गिरफ्तार युवक प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज थाना की पुलिस रविवार की दोपहर फर्जी बाइक लूट की सूचना पर घंटों परेशान रही. मगर इसी बीच घटना के सच्चाई का पता भी लगा कर सूचना देने आये युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में प्रखंड के रामपुर बसगड़ा वार्ड संख्या तीन निवासी सुबोध कुमार मेहता पिता अशोक मेहता के द्वारा दिये गये लिखित आवेदन पर पथरदेवा नरपतगंज निवासी सुजाय कुमार मेहता पिता भूपनारायण मेहता के खिलाफ स्थानीय थाना में भादवि के विभिन्न धाराओं के तहत कांड संख्या 646/15 दर्ज कराया गया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि उनके द्वारा गांव में ही कोचिंग चलाया जा रहा है, जिसमें सुजय कुमार मेहता भी पढ़ता था. सुजय ने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे आठ हजार रुपये तथा गांव के अमोद कुमार मेहता पिता जय नारायण मेहता से एक हजार, संतोष मेहता पिता शंभु मेहता के 10 हजार रुपये, गुंजन कुमारी पिता उपेंद्र मेहता से पांच हजार, संजीव कुमार राम पिता तेतर राम से आठ हजार रुपये ठग लिया और कोचिंग छोड़ दिया. आवेदन में बताया गया है कि 14 नवंबर की रात सुजय कुमार मेहता गांव के जय नारायण मेहता के घर आया था. जब 15 नवंबर को उससे रुपये की मांग की गयी तो उसने अपना बाइक व मोबाइल छोड़ कर भाग गया और गुमराह करने के लिए पुलिस को बाइक लूट का फर्जी सूचना थाना में देकर परेशान किया. इधर गिरफ्तार युवक सुजय कुमार ने बताया कि मुरलीगंज सोहरिया निवासी शिवम कुमार मेहता पंचायत समन्वयक का नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये लिया था जिसमें वे भी रुपये दिये हुए थे. बसगड़ा रामपुर में उनसे टीवीएस बाइक 11 ई 5087 छीन लिया और थाना में केस भी कर दिया. क्या कहते हैं थानाध्यक्षइस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले युवक से पीड़ितों ने जब रुपये मांगी, तो बाइक लूट की झूठी सूचना पुलिस को देकर गुमराह व परेशान किया. पीड़ितों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें