27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्र की समस्या को ले संघर्ष रहेगा जारी : गोपाल

क्षेत्र की समस्या को ले संघर्ष रहेगा जारी : गोपाल फोटो 15 केएसएन 19सभा को संबोधित करते लोजपा नेता गोपाल अग्रवाल व अन्य.प्रतिनिधि, ठाकुरगंज(किशनगंज)विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद लोजपा प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल ने रविवार को कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ समीक्षा बैठक की. ठाकुरगंज के गांधी मैदान में आयोजित जनसभा को […]

क्षेत्र की समस्या को ले संघर्ष रहेगा जारी : गोपाल फोटो 15 केएसएन 19सभा को संबोधित करते लोजपा नेता गोपाल अग्रवाल व अन्य.प्रतिनिधि, ठाकुरगंज(किशनगंज)विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद लोजपा प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल ने रविवार को कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ समीक्षा बैठक की. ठाकुरगंज के गांधी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए लोजपा के प्रत्याशी रहे गोपाल अग्रवाल ने जदयू के विजयी प्रत्याशी रहे नौशाद आलम को बधाई दी तथा सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाने का वायदा किया. इलाके के विकास के लिए हर मदद को भरोसा दिया तो सत्ताधारी दल के समर्थकों को जीत के जुनून में होश में रहने की सलाह दी. गांधी मैदान में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए गोपाल अग्रवाल ने जन सरोकार के मुद्दे को लेकर बृहत आंदोलन की बात कही. इसमें ठाकुरगंज को अनुमंडल बनाने, हॉस्पिटल में साठ बेड का बिल्डिंग निर्माण, महानंंदा बेसीन के बंद पड़े प्रोजेक्ट को गति देने को मुख्य मांगे बताया. नव निर्वाचित विधायक पर झूठ का सहारा लेकर चुनाव जीतने का आरोप लगाते हुए मारपीट का झूठा मुकदमा पौआखाली में किये जाने का आरोप लगाया. इसके पूर्व सभा को संबोधित करते हुए सुविमो नेता ताराचंद धानुका ने हार के लिए इलाके में बीएलओ पर्ची के आधार पर हुई बोगस वोटिंग को जिम्मेवार माना तथा कहा चुनाव जीत कर लोग इतराये नहीं. वहीं सभा को मंसूर अली, माधेश्वर दास, मुमताज नैयर, अनिल मुर्मू आदि ने भी संबोधित किया तो मंच संचालन दीनानाथ पांडे ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें