चंद्र किशोर हत्याकांड: प्रभात फॉलोअप -प्रेम प्रसंग में गयी चंद्र किशोर की जान -दोस्त की बहन से प्यार बना घातक -मृतक के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी -सात लोगों पर लगाया पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप प्रतिनिधि, रानीगंजकथित प्रेम प्रसंग के कारण शुक्रवार की रात्रि काला बलुआ में चंद्र किशोर भगत उर्फ चांद की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. दोस्त की बहन के साथ प्यार करना चांद के लिए घातक साबित हुआ. सुनियोजित साजिश के तहत घर से बुला कर चंद्र किशोर को उनके ही दोस्तों ने बेरहमी से मार डाला. मृतक के पिता भूपेंद्र भगत ने संबंधित आरोप लगाते हुए रानीगंज थाना में सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. भूपेंद्र भगत ने कहा कि शुक्रवार की रात्रि वो अपने घर के अंदर जबकि उनका पुत्र चंद्र किशोर दरवाजा पर बने कमरे में सोया था. लगभग साढ़े दस बजे रात्रि में मझुआ पश्चिम गांव निवासी विश्वनाथ हरिजन के पुत्र केशव कुमार ने चंद्र किशोर को फोन कर के कुछ जरूरी बात करने के लिए मेला बुलाया था. मेला में पहले से पूर्णिया जिला के सरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत हेमनगर बलुआ निवासी अनिल मंडल के पुत्र सावन कुमार, काला बलुआ निवासी स्वर्गीय रंधीर पूर्वे के पुत्र आनंद कुमार, काला बलुआ बंगाली टोला निवासी स्वर्गीय लव कारक के पुत्र मिथुन कुमार, काला बलुआ निवासी उपेंद्र प्रधान के पुत्र जय कृष्ण उर्फ मटरू, सागर स्वर्णकार के पुत्र संजय स्वर्णकार व मोहन मंडल के पुत्र दिनेश कुमार मौजूद था. भूपेंद्र ने कहा कि सावन कुछ जरूरी बात करने का झांसा देकर जबरन मृतक को मेला से बाहर ले जाने लगा. इसी बीच सभी मिल कर उनके पुत्र को मेला से पूरब व दक्षिण दिशा में एक आलू खेत में ले गया. जहां आनंद ने मृतक के दोनों हाथ पकड़ कर कब्जे में ले लिया. जबकि सावन के बहन से प्यार करने के बदले मौत के घाट उतार देने की धमकी मिथुन मृतक को देने लगा. मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि घटना स्थल पर सभी सातों आरोपियों ने मिल कर लाठी-डंडा व बांस की मदद से पीट-पीट कर उनके पुत्र को बेहोश कर दिया. घटना की सूचना उसी समय मेला से दुकान बंद कर घर आ रही उपेंद्र भगत की पत्नी गीता देवी ने मृतक के पिता को दी थी. भूपेंद्र ने कहा कि इलाज के लिए पूर्णिया ले जाने के क्रम में रास्ते में चंद्र किशोर ने घटना की आपबीती पिता को सुनायी थी. मामले को लेकर रानीगंज थाना में कांड संख्या 241/15 दर्ज की गयी है. बहरहाल पे्रम प्रसंग की करूवाहट के बीच कहीं न कहीं दोस्ती का रिश्ता दागदार हुआ है. -हत्या के मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार -त्वरित कार्रवाई से पुलिस को मिली सफलता प्रतिनिधि, रानीगंजघटना के महज 24 घंटे के अंदर रानीगंज पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इसके साथ ही मामले का उद्भेदन कर लेने का दावा पुलिस ने की है. मालूम हो कि शुक्रवार की रात्रि काला बलुआ बाजार के समीप मझुआ पश्चिम पंचायत अंतर्गत शरणार्थी टोला निवासी भूपेंद्र भगत के छोटे पुत्र चंद्र किशोर की पीट-पीट कर हत्या की गयी थी. भूपेंद्र ने पुत्र की हत्या करने का आरोप मृतक के ही दोस्तों पर लगाया था. घटना के बाद रानीगंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, भरगामा थानाध्यक्ष किंग कुंदन व एसडीपीओ संयुक्त रूप से मामले के उद्भेदन में लगे थे. यहां तक कि डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गयी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ मो कासीम शनिवार को देर शाम तक क्षेत्र में डटे रहे. रविवार को रानीगंज थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि मामले में सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अनुसंधान जारी है. हालांकि पीडि़त के बयान के आधार पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन अब भी घटना के अलग-अलग पहलुओं पर पुलिस की निगाह बनी हुई है.
BREAKING NEWS
चंद्र किशोर हत्याकांड: प्रभात फॉलोअप
चंद्र किशोर हत्याकांड: प्रभात फॉलोअप -प्रेम प्रसंग में गयी चंद्र किशोर की जान -दोस्त की बहन से प्यार बना घातक -मृतक के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी -सात लोगों पर लगाया पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप प्रतिनिधि, रानीगंजकथित प्रेम प्रसंग के कारण शुक्रवार की रात्रि काला बलुआ में चंद्र किशोर भगत उर्फ चांद की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement