36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजन सामग्री पर भी दिखा महंगाई का असर

अररिया : भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की चल रही तैयारियां अंतिम दौर में है. पूजा की तैयारियां को लेकर स्थानीय बाजारों में दिन भर छठ श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. पूजन सामग्री की खरीदारी में छठ व्रती महिलाएं व उनके परिजन दिन भर लगे रहे. बढ़ती महंगाई का असर इस बार छठ पूजा के […]

अररिया : भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की चल रही तैयारियां अंतिम दौर में है. पूजा की तैयारियां को लेकर स्थानीय बाजारों में दिन भर छठ श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. पूजन सामग्री की खरीदारी में छठ व्रती महिलाएं व उनके परिजन दिन भर लगे रहे. बढ़ती महंगाई का असर इस बार छठ पूजा के लिए जरूरी पूजन सामग्री पर भी दिखा.

पूजा को ले कर सामान्य चीजों के भाव भी आसमान पर दिखे. पर्व से ठीक पहले 20 रुपये प्रति किलो के भाव बिक रहा पानी फल के मूल्य में 15 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी देखी गयी. सेब, केला सहित अन्य मौसमी फल के दामों में भी छठ को लेकर भारी उछाल देखा गया. छठ को लेकर आस-पास के ग्रामीण इलाकों के उत्पाद बाजार में बिक्री के लिए उतारे गये.

बाजार में पूजा के लिए जरूरी चीजों के बहुतायत उपलब्धता के बाद भी लोगों को चीजों के बढ़े दामों से निजात नहीं मिल सका. पूजा में प्रयुक्त सामग्री कीमत पानी फल – 35 रुपये किलोशकरकंद- 35 रुपये किलोगन्ना- 10 रुपये पीसआदि- 3 रुपये प्रति पौधाहल्दी- 4 रुपये प्रति पौधाचंपा केला – 150 से 400 रुपये प्रति घौद हजारी केला- 150 से 250 रुपये प्रति खानी घाटों की सफाई में नहीं मिल रहा है नप प्रशासन का सहयोग : अररिया एक तरफ जहां नप प्रशासन छठ महापर्व को लेकर घाटों की सफाई के पुख्ता इंतजाम का दावा कर रही है.

तो दूसरी तरफ स्टेशन रोड के समीप नहर किनारे अपना घाट बना रहे लोग सफाई कार्य में किसी तरह की सरकारी मदद नहीं मिलने से नाराज हैं. घाटों की सफाई में जुटे लोगों ने बताया कि नप प्रशासन कुछ खास घाटों की सफाई करा कर अपनी जिम्मेदारी पूरी होने का दावा कर रही है. दरअसल नहर पर बने घाटों की सफाई कर प्रशासन ने सारा कचरा नहर के पानी में भी प्रवाहित कर दिया. जो कचरा इससे आगे की घाट पर छठ की पूजा करने वालों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है.

अपनी घाट का सफाई कर रहे ओम नगर के टीपू आनंद ने बताया घाटों की सफाई के नाम पर नप प्रशासन महज खाना पूर्ति कर रहा है. वास्तविकता यह है कि नहर के दोनों किनारों पर आज भी मैला का ठेर लगा हुआ है. जिसे लोग खुद के प्रयासों से हटाने में लगे हैं. साफ -सफाई का जिम्मा लोगों ने खुद ही संभाल रखा है.

घाटों की सफाई में को लेकर उत्साहित हैं बच्चेफोटो:13-घाटों की सफाई में लगे बच्चे प्रतिनिधि, अररिया छठ महापर्व को लेकर जिला वासियों का उत्साह चरम पर है. घर के बड़े बुजुर्ग लोग जहां जरूरी पूजन सामग्री के खरीदारी में व्यस्त हैं. तो वहीं छोटे बच्चे घाटों की सफाई को लेकर उत्साहित हैं. रविवार को नहर के किनारे बन रहे छठ घाटों की सफाई में कई स्कूली बच्चे मशगूल दिखे. घाटों की सफाई से लेकर इसकी सजावट की जिम्मेदारी उन्होंने संभाल रखी थी.

अपने घाट की सफाई कर रहे शिव पुरी के मिट्ठू कुमार ने बताया कि उन्होंने उन्होंने छठ घाट के लिए दीपावली से पहले ही जगह निर्धारित कर रखा था. अब उसे अंतिम रूप देने की तैयारी में जुटे हैं. वर्ग आठ के छात्र संजय कुमार व रोहित कुमार ने बताया कि छठ की तैयारी को लेकर मां जहां घर के काम में व्यस्त हैं.

तो पापा पूजा के लिए जरूरी सामग्री की खरीदारी में व्यस्त हैं. ऐसे में घाट की तैयारी व सजावट का जिम्मा वे संभाल रहे हैं. इसी तरह आशिफ कुमार, कुणाल कुमार अजय कुमार जैसे कई बच्चे उत्साहित मन से अपने घाटों की सफाई करते दिखे. बच्चों ने बताया कि सफाई के कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके बाद वे अपने घाटों को केला के पेड व तरह तरह की रोशनी से घाट को सजाने के काम में लग जायेंगे.

भगवान भास्कर की प्रतिमा को दिया जा रहा अंतिम रूप बनायी जा रही है भगवान भास्कर की मूर्तियां प्रतिनिधि, अररिया भगवान भास्कर की पूजा अर्चना को लेकर ओम नगर स्थित बाबा भूतनाथ जागृति केंद्र अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है. केंद्र में भगवान भास्कर की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है.

इसके साथ ही पूजा स्थली पर नंद कुमार, द्रोपदी, महाराज युधिष्ठिर, छठी मैया, हनुमान जी की प्रतिमा श्रद्धालुओं के दर्शन व पूजा अर्चना के लिए स्थापित किये गये हैं. सात घोड़ों पर सवार भगवान भास्कर की प्रतिमा पूजा स्थली पर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

मंदिर के साधक बाबा वासुदेव जी महाराज ने बताया कि जागृति केंद्र में भगवान भास्कर के प्रतिमा पूजन कई सालों से होता आ रहा है. उन्होंने बताया कि भगवान भास्कर के प्रतिमा की पूजा के लिए हर साल यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं. मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं का आकर्षण साल दर साल बढ़ता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें