अररिया : शनिवार को बाल दिवस के अवसर पर आजाद एकेडमी परिसर में आयोजित क्विज व ड्राइंग प्रतियोगिता में जिले के 35 स्कूलों के करीब 300 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. एसआइओ यानी स्टूडेंट इसलामिक ऑर्गेनाइजेशन की जिला इकाई के तत्वावधान में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में अस सबील एकेडमी के ग्रुप ने पहला पुरस्कार जीता.
वहीं ड्राइंग प्रतियोगिता में भी अस सबील एकेडमी की ही सुमैया को प्रथम पुरस्कार मिला.दी गयी जानकारी के मुताबिक शनिवार को आयोजित क्विज प्रतियोगिता के पहले चरण में 73 टीमों ने भाग लिया. बाद में अंतिम चरण में आठ टीमों के बीच मुकाबला हुआ.
इस मुकाबले में अस सबील को पहला, कैरियर गाइड एकेडमी को दूसरा, केंद्रीय विद्यालय को तीसरा पुरस्कार मिला. जबकि इंसान स्कूल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. स्कोरर थे मास्टर मुसव्विर आलम.इसी प्रकार ड्राइंग प्रतियोगिता में सुमैया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि ईस्टन पब्लिक स्कूल की सूफिया अंजुम दूसरे व अल मनार की सहीफा तीसरे स्थान पर रहीं. वहीं रॉयल इंस्टीचूट के अब्दुल्लाह व क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के अरहम अमान को सांत्वना पुरस्कार मिला.
शिक्षक दी रजा अख्तर जज थे.बताया गया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिवक्ता मो ताहा थे. वहीं अन्य अतिथियों में सेवानिवृत्त शिक्षक मो मोहसिन, प्राइवेट स्कूल संघ के सचिव एमएएम मुजीब व आजाद एकेडमी के शिक्षक अरशद अनवर अलिफ के अलावा प्रो रकीब अहमद, मौलान मो मुर्तजा आदि शामिल थे. वहीं संगठन के अध्यक्ष मुशीर आलम, सचिव रूमान आलम व कान्वेनर नासिर मुर्तजा का सक्रिय योगदान रहा.