22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जी व्यवसायी से मांगी रंगदारी

अररिया मंडल कारा में बंद एक कैदी ने सब्जी व्यवसायी पुत्र से मोबाइल पर मांगी दस हजार की रंगदारी फारबिसगंज: अररिया मंडल कारा में बंद एक अपराधी द्वारा मोबाइल फोन से शहर के सब्जी व्यावसायी के पुत्र से 10 हजार रुपये रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत सब्जी व्यवसायी जुम्मन चौक […]

अररिया मंडल कारा में बंद एक कैदी ने सब्जी व्यवसायी पुत्र से मोबाइल पर मांगी दस हजार की रंगदारी

फारबिसगंज: अररिया मंडल कारा में बंद एक अपराधी द्वारा मोबाइल फोन से शहर के सब्जी व्यावसायी के पुत्र से 10 हजार रुपये रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत सब्जी व्यवसायी जुम्मन चौक वार्ड संख्या एक निवासी सलमान पिता अनवर ने स्थानीय थाना में कांड संख्या 441/13 दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में जुम्मन चौक निवासी नेहाल उर्फ जुल्फी को नामजद आरोपी बनाया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि सलमान के मोबाइल नंबर 9470085786 पर एक नवंबर के दोपहर मोबाइल संख्या 9199454077 से फोन आया और कहा कि सलमान तुम मेरे घर पर 10 हजार रुपये भिजवा दो, नहीं भेजवाया तो अंजाम खराब होगा. उसने अपना नाम नेहाल उर्फ जुल्फी बताया. पीड़ित ने संदेह जाहिर किया है कि अपराधी किसी घटना को अंजाम दे सकता है. सनद रहे कि जुम्मन चौक वार्ड संख्या एक निवासी नेहाल उर्फ जुल्फी इन दिनों थाना कांड संख्या 396/13 में अररिया जेल में कैद है. इससे पूर्व भी वह कई आपराधिक मामले में जेल का सफर तय कर चुका है. जेल में बदं अपराधी द्वारा मोबाइल से रंगदारी मांगने संबंधी प्राथमिकी दर्ज होने से जेल प्रशासन की सतर्कता पर प्रश्न चिह्न् लगता दिख रहा है.

क्या कहते हैं डीएसपी

जेल में बंद अपराधी के द्वारा सब्जी व्यवसायी के पुत्र से मोबाइल फोन के माध्यम से 10 हजार रुपये की रंगदारी मांगने संबंधी प्राथमिकी दर्ज होने की डीएसपी राजकुमार साह ने पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नेहाल उर्फ जुल्फी ने अररिया जेल से रंगदारी मांगी है, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें