35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहर में पानी छोड़ने का निर्देश

अररिया: लोक आस्था के महापर्व को लेकर बुधवार को डीएम व एसपी सहित विभिन्न अधिकारियों ने मोटर वोट पर सवार हो कर पनार नदी के किनारे बने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद व एसडीओ संजय कुमार को कई निर्देश दिये. मोटरवोट से ही डीएम […]

अररिया: लोक आस्था के महापर्व को लेकर बुधवार को डीएम व एसपी सहित विभिन्न अधिकारियों ने मोटर वोट पर सवार हो कर पनार नदी के किनारे बने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद व एसडीओ संजय कुमार को कई निर्देश दिये. मोटरवोट से ही डीएम व एसपी ने पनार नदी के त्रिशुलिया घाट से खुशहाली घाट तक बने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया.

इसके बाद डीएम व एसपी अररिया बस स्टेंड स्थित नहर पर आये. जहां नहर में पानी नहीं होने की बात लोगों ने कही. इस पर डीएम ने कहा कि जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया गया है. उनके निर्देश पर विभाग ने पानी छोड़ भी दिया है. मगर पानी गुरुवार की शाम तक पहुंचेगा. डीएम के साथ एसपी मो अख्तर हुसैन, एसडीओ संजय कुमार, डीसीएलआर विकास कुमार, नप के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद, अररिया सीओ तैय्यब आलम शाहिदी आदि उपस्थित थे.

प्रशासन मुस्तैद

अररिया. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर प्रशासन चौकस नजर आ रहा है. छठ पूजा करने में कोई व्यवधान ना हो इसको लेकर जहां मंगलवार को समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी थी वहीं बुधवार को सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने जिला मुख्यालय स्थित तमाम छठ घाटों का न सिर्फ मुआयना किया बल्कि स्क्वाड डॉग के साथ छठ घाटों की जांच भी की. जिससे पता चल पाता कि छठ घाटों पर कहीं विस्फोटक या ज्वलनशील पदार्थ तो नहीं रखा गया है. दूसरी ओर बम विस्फोट निरोधक दस्ता ने भी छठ घाटों का निरीक्षण किया. छठ घाट की साफ-सफाई में लगे श्रद्धालु इस बात को लेकर काफी उत्सुक थे कि पहली बार जिला प्रशासन द्वारा इस तरह की सुरक्षा घेरा बनाया है.

कोई अनहोनी ना हो जाय इसको लेकर बरती जा रही चौकसी को देख लोगों ने प्रशासनिक पहल की तारीफ की. दर असल 27 अक्तूबर को पटना के गांधी मैदान में हुए बम बलास्ट और गिरफ्तार कथित आतंकियों से मिले इनपुट के आधार पर राज्य सरकार के निर्देश पर ऐसी चौकसी जिला प्रशासन बरत रही है. छठ घाट जाने वाले तमाम रास्तों का भी मुआयना किया गया. जानकारी अनुसार छठ पूजा करने वालों व अन्य नागरिकों के बीच पुलिस प्रशासन द्वारा पहले ही हैंड बिल बांट कर जागरूक करने का प्रयास किया जा चुका है.

जिससे आगाह किया गया है कि लावारिस पड़े समानों यथा बैग, रेडियो, टार्च, प्रेसर कुकर को ना तो छूएं और देखने पर फौरन इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को देने की बात कही गयी है. बुधवार को जब स्क्वाड डॉग को लेकर एसएसपी जवान छठ घाटों, रास्तों का मुआयना कर रहे थे. कौतूहल वस लोगों की भीड़ भी पीछे-पीछे चल रही थी. नगर थाना के पुअनि विजय कुमार यादव व दर्जनों पुलिस जवान इस मौके पर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें