अररिया : गुरुवार कि देर शाम शहर के गाछी टोला में बच्चे द्वारा आतिशबाजी के दौरान पांच बच्चे झुलस गये, जिसे परिजनों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायलों में मो सैफ, मो आदिल, बीवी सूफियाना, मो फैयाज व मो अशफाक शामिल हैं. सभी एक साथ मिल कर पटाखा छोड़ रहे थे
इसी दौरान पटाखे हाथ में ही छूट गये. सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. सड़क हादसे में पांच घायलअररिया. जिले के अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायलों में कुर्साकांटा के मो रिजवान, घघरी के बलराम साह, संजय कुमार, कुसियारगांव के सूरज कुमार व देवानंद कुमार शामिल हैं.
इनमें कुर्साकांटा के रिजवान आलम व कुसियार गांव के देवानंद कुमार को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया. अन्य का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. सर्पदंश की शिकार हुई दो लड़की अररिया. जिले के दो अलग-अलग जगहों पर दो लड़की को सांप ने काट लिया. दोनों को परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
जानकारी अनुसार अररिया आरएस निवासी रामदेव पासवान की पुत्री पिंकी कुमारी व रामपुर डेहटी निवासी मो जुबैर की पुत्री रूही को सांप ने डंस लिया. दोनों सदर अस्पताल में इलाज रत है.