36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं आपका सेवक हूं : मुजाहिद

मैं आपका सेवक हूं : मुजाहिद फोटो 12 केएसएन 11समर्थकों के साथ नव निर्वाचित विधायक मास्टर मुजाहिद आलम व अन्य.कन्हैयाबाड़ी. मैं कल भी आपका सेवक था और आज भी हूं. आपने एकबार फिर मुझ पर विश्वास कर सेवा करने का अवसर प्रदान किया है. इसलिए मैं आपका कर्ज तभी पूरा कर पाऊंगा जब आपके भरोसे […]

मैं आपका सेवक हूं : मुजाहिद फोटो 12 केएसएन 11समर्थकों के साथ नव निर्वाचित विधायक मास्टर मुजाहिद आलम व अन्य.कन्हैयाबाड़ी. मैं कल भी आपका सेवक था और आज भी हूं. आपने एकबार फिर मुझ पर विश्वास कर सेवा करने का अवसर प्रदान किया है. इसलिए मैं आपका कर्ज तभी पूरा कर पाऊंगा जब आपके भरोसे पर खरा उतर पाऊंगा. उक्त बातें कोचाधामन विधान सभा के नव निर्वाचित जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम चुनाव परिणाम आने के बाद क्षेत्र के लोगों को तभी कही जब वे उनका आभार प्रकट करने निकले थे. विधायक श्री आलम के स्वागत के लिए समर्थक सुबह से ही व्यस्त देखे गये़ ज्योंहि विधायक का विजय जूलूस अलता चौक पहुंचा वहां पूर्व से मौजूूद कमलपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि दानिश इकबाल अपने कुनबा को लेकर विधायक मास्टर मुजाहिद आलम जिंदाबाद, नीतीश कुमार जिंदाबाद, महागठबंधन जिंदाबाद का गगन भेदी नारे का साथ उनका इश्तकबाल किया. वहीं समर्थकों ने जमकर पटाखे छोड़ खुशी का इजहार किया. कुट्टी पंचायत के मुखिया सूर्य नारायण ऋषिदेव ने विधायक को बधाई देते हुए कहा कि जनता ने उचित निर्णय लिया है क्योंकि अभी क्षेत्र को मास्टर मुजाहिद जैसा ही रहनुमा चाहिए़ मौके पर बड़ी तादाद में समर्थक अबीर गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया, जिसे देख विधायक फूले नहीं समा रहे थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें