रण क्षेत्र में तब्दील हुआ छत्तरगाछ फोटो 7 केएसएन 12,14हंगामा करते आक्रोशित लोग.प्रतिनिधि, किशनगंजजिले के पोठिया प्रखंड के छत्तरगाछ ओपी में पुलिस हिरासत में युवक द्वारा फांसी लगा कर आत्म हत्या किये जाने की स्थानीय लोगों को मिलते ही हजारों की संख्या में एकत्रित भीड़ ने जम कर हंगामा मचाना प्रारंभ कर दिया. आक्रोशित लोग छत्तरगाछ पुलिस पर युवक की हत्या करने का आरोप लगा रहे थे. घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को मिलते ही जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर व पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन दल बल के साथ घटनास्थल को कूच कर गये और स्थानीय लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराने का भरपूर प्रयास किया. परंतु स्थानीय लोगों ने उलटे पुलिस पर ही पथराव प्रारंभ कर दिया.ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर और पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष घायलफोटो 7 केएसएन 15,16घायल ठाकुरगंज सर्किल इस्पेक्टर ललन पांडेय, इलाज कराते पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार जब तक अधिकारी कुछ समझ पाते तब तक ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर ललन पांडे, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बावजूद भी पुलिस ने सब्र से काम लिया. आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा था.पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त फोटो 7 केएसएन 6,7,8क्षतिग्रस्त पुलिस वाहन इस दौरान स्थानीय लोगों ने किशनगंज ठाकुरगंज मुख्य पथ पर टायर जला कर आवागमन ठप कर दिया. इस बीच कई आक्रोशित लोगों ने पुलिस के वाहनों को निशाना बनाना प्रारंभ कर दिया, जिस कारण एसडीपीओ कामिनी बाला जहां बाल-बाल बच गयी, उनके वाहन सहित पांच अन्य पुलिस वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये. इस घटना के बाद पुलिस का रूख भी कड़ा हो गया और हल्का प्रयोग करते ही हजारों की भीड़ तितर-बितर हो गयी. निष्पक्ष रूप से हो मामले जांच कई स्थानीय नेता मामले की सीबीआइ जांच की मांग को ले अड़ गये. अंतत: पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी द्वारा छत्तरगाछ ओपी प्रभारी हरेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने व मामले की निष्पक्ष जांच किये जाने के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी देकर शव को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम हेतु स्थानीय सदर अस्पताल भेज दिया. बतौर दंडाधिकारी उपस्थित पोठिया सीओ की मौजूदगी में डॉक्टरों की टीम द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया तथा पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गयी. बहरहाल, मृतक अखलाक अंसारी के मौत के कारणों का खुलासा तो पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. पुलिस हिरासत में हुई मौत का बदनुमा दाग को धोने में पुलिस को बड़ी मशक्कत भी करनी पड़ेगी. क्या है मामलापड़ोसी जिला पूर्णिया के कसबा थाना अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम पिटिया टोला निवासी अखलाक अंसारी 23 वर्ष पिता मो नईम विगत कई वर्षों से गाजियाबाद इलाके में ठेके पर रंगाई-पोताई का कार्य किया करता था और काफी कम समय में ही उसने अपने मेहनत के बल पर काफी नाम भी कमा लिया था. काम के दौरान ही वह गाजियाबाद के मुरादनगर थाना के मोरटा गांव निवासी नाबालिग से प्रेम करने लगा था. इसी दौरान उसे अर्राबाड़ी में निर्माणाधीन कृषि कॉलेज के रंगाई-पुताई का कार्य भी मिल गया. गत एक माह पूर्व अर्राबाड़ी आने के क्रम में एखलाक पीड़िता को उसके मरजी के खिलाफ अपने साथ अर्राबाड़ी ले आया था. जहां शबनम नामक एक महिला के घर में वे भाड़े पर रहने लगे थे. इधर नाबालिग के अचानक गायब होने के बाद उसके परिजनों ने मुरादनगर थाना में कांड संख्या 772/15 दर्ज करा दी थी तथा अखलाक को नामजद अभियुक्त बना दिया था. इधर विगत दिनों युवती द्वारा अपने परिजनों को अर्राबाड़ी में रहने की जानकारी दिये जाने के बाद गत शुक्रवार को मुरादनगर थाना के एसआइ शिव चरण के नेतृत्व में गठित टीम पीड़िता दादा को अपने साथ लेकर छत्तरगाछ पहुंची, जहां शुक्रवार देर रात्रि छत्तरगाछ पुलिस को सहयोग से की गयी छापेमारी में अपहरणकर्ता व अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया गया. इस बीच रात अधिक गहरा जाने के कारण पुलिस ने पीड़िता को महिला चौकीदार के हवाले कर दिया, जबकि आरोपी अखलाक को गाजियाबाद पुलिस के हवाले कर एक चौकीदार के साथ उन्हें रात्रि विश्राम के लिए छत्तरगाछ स्थित पंचायत भवन में जगह दे दी गयी. जहां मुरादनगर पुलिस ने युवक को एक कमरे में हथकड़ी लगा कर बंद कर दिया और स्वयं बरामदे पर बैठे गये. परंतु कुछ देर बाद उनकी आंख लग गयी. शनिवार अहले सुबह जब पुलिस कर्मियों की नींद खुली और उन लोगों ने कमरे का दरवाजा खोला तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गयी. कमरे के अंदर उन्हें अखलाक का मृत शरीर फांसी के फंदे पर झूलता मिला. अखलाक ने हथकड़ी में बंधी रस्सी के सहारे फांसी लगा ली थी. मुरादनगर पुलिस ने फौरन छत्तरगाछ ओपी प्रभारी हरेश तिवारी को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही वे भागे-भागे थाना पहुंचे और वरीय अधिकारियों को भी घटना से अवगत करा दिया. इधर घटना की जानकारी जिले के आलाधिकारियों को मिलते ही वे घटनास्थल को कूच कर गये और मामले की जांच में जुट गये. परंतु कुछ स्थानीय छुटभैये नेताओं ने मामले को नया रूप दे दिया और छत्तरगाछ पुलिस पर ही युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा प्रारंभ कर दिया.
BREAKING NEWS
रण क्षेत्र में तब्दील हुआ छत्तरगाछ
रण क्षेत्र में तब्दील हुआ छत्तरगाछ फोटो 7 केएसएन 12,14हंगामा करते आक्रोशित लोग.प्रतिनिधि, किशनगंजजिले के पोठिया प्रखंड के छत्तरगाछ ओपी में पुलिस हिरासत में युवक द्वारा फांसी लगा कर आत्म हत्या किये जाने की स्थानीय लोगों को मिलते ही हजारों की संख्या में एकत्रित भीड़ ने जम कर हंगामा मचाना प्रारंभ कर दिया. आक्रोशित लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement