अररिया: आगामी 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर सभी संकुल व प्रखंड स्तर पर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन कराने का डीएम ने निर्देश दिया है. संकुल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में जिला स्तर के लिए प्रत्येक प्रखंड से तीन-तीन प्रतियोगिता का चयन करने का निर्देश डीइओ ने सभी बीइओ व बीडीओ को दिया है.
डीइओ सत्येंद्र प्रसाद ने सभी बीइओ व बीडीओ को कहा है कि जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए प्रखंड से प्रतिभागियों का चयन होना है. बाल दिवस के अवसर पर संकुल स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कर चयनित प्रतिभागियों का प्रखंड स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा. इससे तीन-तीन प्रतिभागियों का चयन किया जाना है. प्रखंड स्तर से चयनित एथलेटिक्स ही जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग ले पायेंगे. संकुल स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन बीइओ के नेतृत्व में किया जायेगा व प्रखंड स्तर का प्रतियोगिता बीडीओ के नेतृत्व में किया जाना है. डीइओ श्री सिंह ने कहा है कि चयनित प्रतिभागियों की सूची 31 दिसंबर तक जिला शिक्षा कार्यालय में समर्पित किया जाना है ताकि जिला स्थापना दिवस पर होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता के लिए बनायी गयी उपसमिति को ससमय सूची उपलब्ध कराया जा सके.