21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करी का दो हजार लीटर डीजल जब्त

तस्करी का दो हजार लीटर डीजल जब्त फोटो:-2-जब्त डीजल के साथ एसएसबी के जवान.प्रतिनिधि, नरपतगंजएसएसबी 56वीं बीओपी जवानों ने गुरुवार देर रात भारत-नेपाल सीमा के समीप तस्करी कर एक ट्रैक्टर पर नेपाल ले जाये जा रहे दो हजार लीटर डीजल जब्त करने में सफलता पायी है. हालांकि एसएसबी की इस कार्रवाई में किसी तस्कर को […]

तस्करी का दो हजार लीटर डीजल जब्त फोटो:-2-जब्त डीजल के साथ एसएसबी के जवान.प्रतिनिधि, नरपतगंजएसएसबी 56वीं बीओपी जवानों ने गुरुवार देर रात भारत-नेपाल सीमा के समीप तस्करी कर एक ट्रैक्टर पर नेपाल ले जाये जा रहे दो हजार लीटर डीजल जब्त करने में सफलता पायी है. हालांकि एसएसबी की इस कार्रवाई में किसी तस्कर को गिरफ्तार नहीं किया जा सका. सभी तस्कर अपनी साइकिल व ट्रैक्टर को छोड़ वहां से फरार होने में सफल रहे. मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए घुरना बीओपी कैंप प्रभारी इंद्रदेव कुमार के नेतृत्व में आधा दर्जन जवान ने पथराहा पंचायत के नरहुआ गांव के समीप नेपाल ले जा रहे बिना नंबर की एक ट्रैक्टर पर लोड लगभग दो हजार लीटर डीजल, पांच साइकिल को जब्त कर लिया. जब्त डीजल को एसएसबी कैंप लाया गया. इस संदर्भ में कैंप प्रभारी ने बताया कि जब्त सामान को कस्टम को सौंपा जायेगा. नेपाल में डीजल पेट्रोल की किल्लत का तस्कर उठा रहे फायदाप्रतिनिधि, अररिया नेपाल में जारी मधेशी आंदोलन को लेकर नेपाली क्षेत्र के लोगों को पेट्रोल-डीजल सहित अन्य जरूरी सामग्री की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है. नेपाल में जारी इस किल्लत को तस्कर अपने लिए फायदे का सौदा मान रहे हैं. प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर भारत नेपाल की खुली सीमा का भरपूर फायदा तस्कर उठा रहे हैं. ऐसे में प्रखंड क्षेत्र के बसमतिया, घुरना, फुलकाहा जैसे बॉर्डर से सटे इलाके तस्करों के लिए सैफ जोन बन चुका है. हालांकि तस्करी को रोकने के लिए सीमावर्ती पुलिस सक्रिय है. पुलिस की सक्रियता का नतीजा है कि बड़ी मात्रा में डीजल को जब्त करने में वे सफल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें