27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान के बाद चुनाव नतीजों पर टिकी सभी की निगाहें

अररिया : विधानसभा के पांचवें और आखिरी चरण में जिले के छह विधानसभा सीटों के लिए संपन्न चुनाव के बाद लोगों की निगाहें चुनाव नतीजों पर टिकी हुई है. वोटिंग की प्रक्रिया खत्म होने के बाद से ही चुनाव नतीजों को लेकर अटकलों का बाजार गरम है. लोग अपने समर्थित उम्मीदवार के जीत को लेकर […]

अररिया : विधानसभा के पांचवें और आखिरी चरण में जिले के छह विधानसभा सीटों के लिए संपन्न चुनाव के बाद लोगों की निगाहें चुनाव नतीजों पर टिकी हुई है. वोटिंग की प्रक्रिया खत्म होने के बाद से ही चुनाव नतीजों को लेकर अटकलों का बाजार गरम है. लोग अपने समर्थित उम्मीदवार के जीत को लेकर तरह-तरह के दावे पेश कर रहे हैं.

चर्चा के क्रम में राज्य में बनने वाली नयी सरकार को लेकर विभिन्न चैनलों द्वारा दिखाये जा रहे एग्जिट पोल को लेकर भी बहसबाजी का सिलसिला जारी है. विभिन्न दलों के समर्थक चुनाव कार्य से लौटे पोलिंग अधिकारी व सुरक्षा में तैनात जवानों से संबंधित बूथ व उनके आसपास के इलाके में हुए वोटिंग के संबंध में जानकारी प्राप्त करने में लगे हैं.

चुनाव नतीजों को लेकर महागंठबंधन समर्थक व एनडीए समर्थकों के बीच पशोपेश की स्थिति देखी जा रही है. महागंठबंधन समर्थक इस बार के चुनाव में जिले के चार से पांच सीटों पर जीत का दावा करते हैं. अपने दावों को साबित करने के पीछे उनका अपना तर्क है. समर्थकों की मानें तो इस बार क्षेत्र के लोगों ने नीतीश के सुशासन व बेहतर प्रशासनिक कौशल को ध्यान में रख कर महागंठबंधन के पक्ष में खुल कर मतदान किया है.

इसके बूते जिले की चार से पांच सीटों पर महागंठबंधन प्रत्याशी की जीत वे सुनिश्चित मान रहे हैं. दूसरी तरफ से एनडीए समर्थक इस दावे को सिरे से खारिज करते हैं. समर्थक जिले की चार से पांच सीटों पर अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं. समर्थकों की मानें तो क्षेत्र के लोगों ने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही भाजपा गंठबंधन को वोट दिया है.

लालू व नीतीश के गंठबंधन के विरोध में क्षेत्र के लोगों ने वोट किया है. चुनाव के नतीजे जो भी हों लेकिन फिलहाल इसे लेकर समर्थक व प्रत्याशी दोनों की सांसें अटकी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें