36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के भाग्य का नर्धिारण करेगा यह चुनाव: राम कृपाल यादव

बिहार के भाग्य का निर्धारण करेगा यह चुनाव: राम कृपाल यादवबंद होने वाली है नीतीश-लालू की दुकानदारी कमल पर आती है लक्ष्मी, लालटेन व तीर पर नहींफोटो:2-मंच पर उपस्थित राम कृपाल यादव व स्मृति ईरानी प्रतिनिधि,भरगामापीएम नरेंद्र मोदी देश में आर्थिक क्रांति लायेंगे. उन्होंने देश के लोगों का जीरो बैलेंस पर खाता खुलवा कर सीधे […]

बिहार के भाग्य का निर्धारण करेगा यह चुनाव: राम कृपाल यादवबंद होने वाली है नीतीश-लालू की दुकानदारी कमल पर आती है लक्ष्मी, लालटेन व तीर पर नहींफोटो:2-मंच पर उपस्थित राम कृपाल यादव व स्मृति ईरानी प्रतिनिधि,भरगामापीएम नरेंद्र मोदी देश में आर्थिक क्रांति लायेंगे. उन्होंने देश के लोगों का जीरो बैलेंस पर खाता खुलवा कर सीधे बैंक से जोड़ दिया है. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के द्वारा लोगों को बीमित किया गया. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जवाहर उच्च विद्यालय भरगामा के प्रांगण में नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी जनार्दन यादव के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में कही. उन्होंने कहा कि देश में मुद्रा योजना शुरू की गयी. इससे लोगों को अपनी जमीन गिरवी रखने की जरूरत नहीं रही. रोजगार के लिए लोग बैंक से आसानी से पचास हजार तक कर्ज ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिस जेपी को कांग्रेस ने जेल भिजवाया, उन पर लाठी चलवायी. आज उसी कांग्रेस से उनके अनुयायी मिल गये हैं. जिस नीतीश ने लालू के राज को जंगलराज की संज्ञा दी वे उनके अपने हो गये. उन्होंने कहा कि लक्ष्मी कभी लालटेन व तीर पर नहीं आती, बल्कि कमल पर आती है. उन्होंने विकास के लिए पार्टी प्रत्याशी जनार्दन यादव को जिताने की अपील की. केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार का चुनाव यहां के लोगों के भाग्य का निर्धारण करेगा. यहां से रोजगार के अभाव में युवाओं का पलायन हो रहा है. विश्व गुरु कहलाने वाले बिहार में आज पढ़ाई का माहौल नहीं है. नीतीश-लालू की दुकानदारी इस बार बंद होने वाली है. लालू को अपने परिवार व नीतीश को अपनी कुरसी की चिंता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक सिंह ने की व संचालन कुंदन सिंह ने किया. मौके पर शितांषु शेखर पिंटू, मायानंद ठाकुर, विजय सिंह, बबलू सरदार,चंद्रानंद झा चाणक्य, नवीन यादव, नित्यानंद मेहता, सच्चिदानंद मंडल, मुखिया अरुण मंडल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें