बिहार की जनता त्रस्त है: स्मृति ईरानी फोटो:1- चुनावी सभा को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री प्रतिनिधि, सिकटीबिहार की जनता निराश है, त्रस्त है, विकास की आशा लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर देख रही है. आपने जिस विश्वास के साथ केंद्र में भाजपा की सरकार बनायी, एक बार बिहार में भी भाजपा की सरकार बना कर विकास का अवसर दें. उक्त बातें केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को प्रखंड के बरदाहा उच्च विद्यालय मैदान पर भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार मंडल के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में कही. केंद्रीय मंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार की नयी योजना बीमा सुरक्षा योजना, जन-धन योजना, मुद्रा बैंक की चर्चा की. महागंठबंधन पर कटाक्ष करते कहा कि कल तक कांग्रेस को भ्रष्टाचारी व लालू राज को जंगलराज बताने वाले सत्ता के लालच में एक साथ हो गये हैं. वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने महागंठबंधन को बिहार के लिए विनाशकारी बताते हुए कहा कि अब जात-पात की राजनीति नहीं चलेगी, बल्कि विकास की राजनीति चलेगी. उन्होंने उपेक्षित इस इलाके के विकास के लिए भाजपा को जिताने की अपील की. लालू को परिवारवादी एवं नीतीश को अहंकारी बताया. नीतीश पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया. वहीं भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार मंडल ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का मौका दें.
BREAKING NEWS
बिहार की जनता त्रस्त है: स्मृति ईरानी
बिहार की जनता त्रस्त है: स्मृति ईरानी फोटो:1- चुनावी सभा को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री प्रतिनिधि, सिकटीबिहार की जनता निराश है, त्रस्त है, विकास की आशा लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर देख रही है. आपने जिस विश्वास के साथ केंद्र में भाजपा की सरकार बनायी, एक बार बिहार में भी भाजपा की सरकार बना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement