विस चुनाव में आतंकी हमले की आशंका से बढ़ी चौकसी फोटो 2 केएसएन 12एसपी राजीव रंजन प्रतिनिधि, किशनगंजविधानसभा चुनाव के दौरान सीमांचल में चुनाव प्रचार करने पहुंचे देश के शीर्ष स्तरीय नेता पर आतंकी हमला करने व सीमांचल में अशांति फैलाने के उद्देश्य से नेपाल के रास्ते पांच आतंकियों के सीमांचल में प्रवेश करने की खुफिया रिपोर्ट के बाद जहां पूरे सीमांचल में सनसनी फैल गयी. प्रशासन भी हाई एलर्ट पर हो गया. स्थानीय प्रशासन ने जहां नेपाल से सटे थानों के एलर्ट रहने का आदेश दे दिया वहीं सीमावर्ती इलाकों में एसएसबी को चौकसी बढ़ाने का निर्देश दे दिया गया है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने पहुंचे अर्धसैनिक बल सेना के जवानों को भी एलर्ट रहने के साथ-साथ कई संवेदनशील स्थानों पर उनकी तैनाती भी कर दी गयी, जबकि शहर होकर गुजरने वाले एनएच31 के साथ साथ स्थानीय रेलवे स्टेशन पर भी चौकसी बढ़ा दी गयी. हालांकि सोमवार व मंगलवार को जिले में किसी भी शीर्ष स्तरीय नेता का कार्यक्रम न होने के कारण स्थानीय प्रशासन ने थोड़ी राहत की सांस जरूर ली. परंतु आतंकियों के इरादे की सटीक खुफिया जानकारी उपलब्ध न होने के कारण चौकसी में किसी भी प्रकार की ढील नहीं बरती गयी. क्या कहते हैं एसपीइस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने पांच आतंकियों के प्रवेश की खुफिया जानकारी से इनकार तो नहीं किया परंतु राष्ट्रहित के कारण इस संबंध में कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया. हालांकि उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है तथा नेपाल सीमा से सटे थानों को हाई एलर्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आतंकी कार्रवाई से निबटने के लिए स्थानीय प्रशासन पूर्ण सक्षम है. उन्होंने हा कि चुनाव कार्य कराने पहुंची अर्धसैनिक बल की 40 टुकड़ियों के किशनगंज पहुंच जाने से स्थानीय पुलिस का मनोबल काफी बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
विस चुनाव में आतंकी हमले की आशंका से बढ़ी चौकसी
विस चुनाव में आतंकी हमले की आशंका से बढ़ी चौकसी फोटो 2 केएसएन 12एसपी राजीव रंजन प्रतिनिधि, किशनगंजविधानसभा चुनाव के दौरान सीमांचल में चुनाव प्रचार करने पहुंचे देश के शीर्ष स्तरीय नेता पर आतंकी हमला करने व सीमांचल में अशांति फैलाने के उद्देश्य से नेपाल के रास्ते पांच आतंकियों के सीमांचल में प्रवेश करने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement