और मायूस रह गये टीवी पर बैठे लोग
फारबिसगंज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फारबिसगंज में आइटीआइ मैदान में चुनावी सभा में दिये गये संबोधन को सुनने से शहर वासी आइटीआइ मैदान के बगल सुरक्षा के दृष्टिकोण से गुजरने वाली हाई टेंशन बिजली तार के कारण शहर में सुबह 10 बजे से ही विद्युत सेवा काट दी गयी थी.
बिहार के अंतिम व पांचवें चरण में होने वाले पांच नवंबर को मतदान को लेकर भाजपा की ओर से मोदी के चुनावी सभा को सुनने के लिए जहां हजारों की भीड़ उमड़ी थी वहीं घर में रहने वाले हाउस वाइफ व वृद्ध व्यक्ति बिजली नहीं रहने के कारण टीवी पर सुनने व देखने से वंचित रह गये.
जिनका मलाल उन्हें सता रहा पर नमो की इस चुनावी सभा के दौरान बिजली सेवा बाधित को लेकर आरोप-प्रत्यारोप के साथ कई तरह की चर्चाएं फिजा में है. एनडीए घटक दल के रालोसपा के जिलाध्यक्ष रमेश मेहता इस बिहार सरकार के दबाव में बिजली विभाग द्वारा सोची समझी साजिश के तहत रणनीति करार दिया है. जिससे लोगों को भाषण से वंचित रखा गया.