अररिया : शहर के आजाद एकेडमी परिसर में आयोजित चुनावी सभा में कांग्रेस सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई, काला धन वापसी सहित विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बीजेपी पर जम कर निशाना साधा. नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार का चेहरा बदला है.
अब लालू यादव, नीतीश कुमार व कांग्रेस एक साथ मिल कर बिहार के विकास को और अधिक गति देंगे. राहुल गांधी ने जहां बीजेपी पर विकास के एजेंडे को ठंडे बस्ते में डाल कर दो समुदायों को लड़ाने के प्रयास का आरोप लगाया वहीं यह कहा कि महागंठबंधन की सरकार बिहार में भाईचारा व प्यार की राजनीति करेगी.
राज्य की युवा शक्तियों को लेकर बिहार को बदलने की राजनीति होगी. पूरा बिहार एक साथ आगे बढ़ेगा. अररिया विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी आबिदुर्रहमान के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में लगभग 20 मिनट के अपने संबोधन में राहुल गांधी ने जिले के सभी महागंठबंधन प्रत्याशियों को जिताने का आह्वान करते हुए कहा कि जिले व राज्य के लोगों की ऊर्जा को देख एनडीए घबरा गयी है. उनके नेताओं को आभास हो चुका है कि बिहार के युवा उनकी अच्छी पिटाई करने वाले हैं.
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी व बीजेपी पर संप्रदायवाद फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के शुरुआती दौर में बीजेपी व नरेंद्र मोदी विकास करने व सब कुछ बदल देने का वादा करते थे. पर अब बिहार में हुए विकास को देखते हुए उनकी चुनावी रणनीति व भाषण के मुद्दे बदल गये हैं. दो समुदाय के बीच नफरत फैलाने की कोशिश हो रही है.
एक भारतीय को दूसरे भारतीय व हिंदू को मुसलमान से लड़ाने का प्रयास हो रहा है. क्योंकि बीजेपी बिना लड़ाये चुनाव नहीं जीत सकती है. बिहार के चुनाव में पाकिस्तान की बात उठायी जा रही है.पीएम मोदी पर लोकसभा चुनाव के दौरान किये गये वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि न तो अच्छे दिन आये न ही बीजेपी अच्छे दिन की बात करती है. महंगाई कम करने का वादा किया था. दाल का रेट 70 रुपये से बढ़ कर 200 रुपये हो गये, पर बीजेपी के नेता दाल पर एक शब्द नहीं बोल रहे. युवाओं को रोजगार देने का वादा भी पूरा नहीं किया गया. काला धन वापस ला कर 15-15 लाख देने का वादा भी हवा हवाई साबित हुआ. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर कुरसी के पीछे भागने व कुरसी के लिए झूठ बोलने का भी आरोप लगाया.
हरियाणा में दो दलित बच्चों को कथित रूप से जला कर मारने की घटना पर भी उन्होंने बीजेपी को घेरा. उन्होंने इस प्रकरण में एक केंद्रीय मंत्री के कथित बयान का हवाला देते हुए कहा कि जिन दो बच्चों को जला कर मार दिया गया वे देश के भविष्य थे. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस शासनकाल में कोई मंत्री ऐसा बयान देता, तो उसे 15 सेकेंड में पार्टी से निकाल दिया जाता.दूसरी तरफ कांग्रेस शासन के 60 सालों में देश में हुए विकास को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस हेलीकॉप्टर में घूमते हैं. जिस स्कूल कॉलेज में उन्होंने पढ़ाई की है, वो बीजेपी की नहीं कांग्रेस की देन है. कांग्रेस द्वारा किये गये विकास के कारण ही दुनिया भारत को एक बड़ी शक्ति मानती है. बड़ी-बड़ी इमारतें, सड़कें, रेल ये सब कांग्रेस शासन की ही देन है.
गंठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने व नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने की अपील करते हुए उन्होंने वादा किया कि महागंठबंधन की सरकार राज्य के युवाओं के लिए रोजगार मुहैया करायेगी. प्रत्येक जिले में यूनिवर्सिटी की स्थापना होगी. गांव के एक-एक किसान को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जायेगा. हर धर्म, जात व व्यक्ति की इज्जत होगी. पूरा बिहार एक साथ आगे बढ़ेगा. सभा की अध्यक्षता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने की. मंच संचालन साकिब सनदी ने की.
इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, पूर्व लोक सभा अध्यक्ष मीरा कुमार, पार्टी के बिहार प्रभारी पीसी जोशी, सांसद तसलीमुद्दीन, जोकीहाट के जदयू प्रत्याशी सरफराज आलम, जदयू के जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी, प्रदेश संगठन सचिव मनीष यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष भारतेंदु यादव सहित अन्य नेता भी मौजूद थे.