संविदा पर बहाल कर्मियों वेतन का भुगतान नहीं किशनगंज. विगत कई माह से स्थानीय सदर अस्पताल में कांट्रैक्ट पर बहाल टीबी विभाग के कर्मियों को वेतन भुगतान न किये जाने से उनके समक्ष भुखमरी की नौबत आ गयी है, जबकि सरकार द्वारा उनके वेतन का आवंटन पूर्व में ही कर दिया गया है. परंतु एसीएमओ कार्यालय के किरानी संजय कुमार सिंह द्वारा अकारण ही उनका भुगतान रोक दिया गया है. शनिवार को जब फांकाकसी का जीवन व्यतीत करते थक चुके टीबी विभाग के कर्मी अपने बकाये वेतन के भुगतान के संबंध में जानकारी लेने किरानी श्री सिह के पास पहुंचे तो वे हत्थे से उखड़ गये तथा गाली गलौज करने लगे, जिसका विरोध टीबी कर्मियों द्वारा किये जाने से श्री सिंह अपना आपा खो बैठे औ टीबी कर्मियों की धुनाई कर दी. टीबी कर्मियों द्वारा जवाबी कार्रवाई किये जाने से पूरा सिविल सर्जन कार्यालय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस दौरान महिला कर्मियों ने जहां भाग कर अपनी जान बचायी वहीं पुरुष कर्मियों ने किसी तरह बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया. घटना को लेकर सदर अस्पताल परिसर में भी अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. घटना की जानकारी सिविल सर्जन परशुराम को मिलते ही वे भी फौरन घटना स्थल पर पहुंच गये तथा बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया. इस संबंध में पीड़ित टीबी कर्मियों ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान भी वेतन भुगतान न किये जाने से उनकी पूजा भी फिंकी ही रही. उन्होंने बताया कि गत 17 सितंबर को ही विभाग को फंड उपलब्ध हो गया था. परंतु श्री सिंह 5 कर्मियों में से मात्र 2 कर्मी को वेतन भुगतान कर चुप्पी साध ली थी. नतीजा उनके परिवार के समक्ष भूखे करने की नौबत आ गयी थी. जिससे तंग आकर जब वे श्री सिंह के पास पहुंचे और वेतन भुगतान की मांग की तो श्री सिंह मारपीट करने प उतारू हो गये थे. इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन परशुराम ने मारपीट की घटना से इनकार करते हुए उसे कर्मियों के बीच हुई आपसी नोक झांक करार दिया. उन्होंने कहा कि कर्मियों के बकाये वेतन का भुगतान कर दिया गाय है तथा कर्मियों को आपस में बैठा कर सुलह करा दिया है. उन्होंने कहा कि कर्मियों को अपने व्यवहार में सुधार लाने तथा भविष्य में घटना की पुनर्रावृत्ति न करने की कड़ी हिदायत दी गयी है.
BREAKING NEWS
संविदा पर बहाल कर्मियों वेतन का भुगतान नहीं
संविदा पर बहाल कर्मियों वेतन का भुगतान नहीं किशनगंज. विगत कई माह से स्थानीय सदर अस्पताल में कांट्रैक्ट पर बहाल टीबी विभाग के कर्मियों को वेतन भुगतान न किये जाने से उनके समक्ष भुखमरी की नौबत आ गयी है, जबकि सरकार द्वारा उनके वेतन का आवंटन पूर्व में ही कर दिया गया है. परंतु एसीएमओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement