हमारे पुराने दिन लौटा दें मोदी : नीतीश फोटो:2-सभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. प्रतिनिधि, सिकटी (अररिया)बिहार के विकास की बुलंद इमारत का जो हमने सपना देखा है उसे साकार करने का मौका दें बिहार को बाहरी नहीं बिहारी ही चलायेगा. आपने हमे जो मौका दिया उसमें हमने वक्त बरबाद किये बिना न्याय के साथ विकास का काम किया. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रखंड के बरदाहा उच्च विद्यालय मैदान में जदयू प्रत्याशी शत्रुघ्न कुमार सुमन के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में कही. प्रधानमंत्री व भाजपा नेताओं द्वारा चुनावी प्रचार में इस्तेमाल किये जा रहे जुमले पर पलटवार करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री को देश की नहीं बिहार के सत्ता की चिंता है. प्रखंड-प्रखंड चुनावी सभा करते फिर रहे हैं. बिहार की धरती पर सद्भाव, प्रेम का सबसे बड़ा उदाहरण है कि दशहरा व मुहर्रम जैसा पर्व शांतिपूर्वक संपन्न होता है. लेकिन भाजपा वाले इस सद्भाव को खंडित करने की मंशा रखते हैं, जिससे हमे बचना है. अच्छे दिन का दावा करने वाले प्रधानमंत्री हमारी पुराने दिन ही लौटा दें. एक सौ 25 लाख करोड़ का ढिंढोरा पीटने वाले को ये पता नहीं कि इसमें एक सौ आठ लाख करोड़ तो पुराना ही है. विशेष राज्य का दर्जा देते तो विकास के नये अवसर प्राप्त होते. प्रधानमंत्री ने मुझे अहंकारी बता डीएनए खराब होने की बात कर बिहारियों का अपमान किया, जिसका बदला हस सब को मिल कर लेना है. हमारी सरकार ने बालिका छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल योजना चला कर शिक्षा की बेहतर व्यवस्था दी. दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों व महिलाओं के मान सम्मान तथा आरक्षण देने वाला पहला राज्य बिहार बना, गांव-गांव से साइकिल पर चढ़ कर स्कूल आती लड़कियां आज एक विकसित हो रहे बिहार की तसवीर पेश करती है. इस बार महागंठबंधन की सरकार बनी तो हमारे साझा कार्यक्रम के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को एक हजार रुपये प्रतिमाह दो वर्षों तक सहायता भत्ता, उच्च शिक्षा चाहने वाले छात्र-छात्राओं में चार लाख का क्रेडिट कार्ड, हर घर पानी, बिजली की मुफ्त व्यवस्था गांवों तक पक्की नाली व सड़क का निर्माण कराया जायेगा. चुनावी सभा को बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताते हुए पूरे विश्व में बिहारी की पहचान होने की बात कर जदयू प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. सभा की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस पार्टी के नेता विजय यादव, प्रत्याशी शत्रुघ्न मंडल, जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, पूर्व विधायक विनोद राय, युवा राजद जिलाध्यक्ष मो कमरूज्जमा, साहब लाल सिंह, प्रदीप कुमार यादव, पवन कुमार मंडल आदि ने भी संबोधित किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन पूर्व जीप अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू अजीम ने किया, जबकि मंच संचालन हारुण रशिद गाफिल व जदयू नेता कृत्यानंद मंडल ने किया.
BREAKING NEWS
हमारे पुराने दिन लौटा दें मोदी : नीतीश
हमारे पुराने दिन लौटा दें मोदी : नीतीश फोटो:2-सभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. प्रतिनिधि, सिकटी (अररिया)बिहार के विकास की बुलंद इमारत का जो हमने सपना देखा है उसे साकार करने का मौका दें बिहार को बाहरी नहीं बिहारी ही चलायेगा. आपने हमे जो मौका दिया उसमें हमने वक्त बरबाद किये बिना न्याय के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement