फारबिसगंज : फारबिसगंज-रानीगंज मार्ग के हरिपुर भाल पट्टी गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर ट्रक व ऑटो की सीधी टक्कर में जहां ऑटो बीआर 38 पी 0530 के परखचे उड़ गये. वहीं ऑटो पर सवार एक महिला की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
मृतका की पहचान नरपतगंज के गोर्राहा विशनपुर निवासी 30 वर्षीय मुन्नी देवी पति पंकज मंडल के रूप में की गयी है. गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक गढ़गामा नरपतगंज निवासी राजकिशोर यादव पिता सिवन यादव व उसके 16 वर्षीय पुत्र पवन कुमार यादव, बरियापुर निवासी अरुण कुमार साह पिता देवानंद साह, पोठिया निवासी 38 वर्षीय सुशील राम पिता रामानंद राम उनकी पत्नी अमृता देवी दो वर्षीय बच्ची सोनी कुमारी व अन्य का इलाज स्थानीय अनुमंडल अस्पताल सहित अन्य निजी अस्पताल में चल रहा है.
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि ट्रक बीआर 06 जी बी 4881 जो फारबिसगंज से रानीगंज की ओर जा रहा था और यात्री से भरा ऑटो फारबिसगंज की ओर आ रहा था. हरिपुर गांव के भाल पट्टी के समीप दोनों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के अनि भानु प्रताप सिंह, आफताब आलम, टाइगर मोबाइल जवान घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से ट्रक को जब्त करते हुए ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार कर भीड़ से बाहर निकाल कर थाना लाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गिरफ्तार ट्रक चालक दिलीप यादव पिता राजेंद्र यादव व खलासी रोशन पिता चलित्र यादव समदा बेनीपट्टी मधुबनी का निवासी बताया जाता है.
ट्रक मानपट्टी मधुबनी निवासी निवासी रामचंद्र यादव का बताया जाता है. बताया जाता है कि मृतका आशा कार्यकर्ता थी जो किसी महिला रोगी प्रसव पीड़ित को लेकर अनुमंडल अस्पताल आ रही थी और स्वयं हादसा का शिकार हो गयी. मृतका के पति पंकज मंडल सहित उनके परिजनों का रो-रो कर हाल खराब है.