पाठामारी: गुप्त सूचना के आधार पर ठाकुरगंज थाना सर्किल पुलिस निरीक्षक पारस नाथ सिंह के नेतृत्व में रविवार रात्रि 10 बजे पौआखाली-ठाकुरगंज उच्च राज्य पथ 63 पर रेल गेट ठाकुरगंज में दो ट्रक में ले जाये जा रहे 81 बछड़ा , 10 तस्कर सहित ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस निरीक्षक पारस नाथ सिंह के नेतृत्व में पौआखाली थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार, पुअनि ठाकुरगंज श्याम कुमार मेहता, थानाध्यक्ष कुर्लीकोट शिव शंकर सिंह, गलगलिया थानाध्यक्ष विजय कुमार अपने अपने थाना के पुलिस बल के साथ पौआखाली-ठाकुरगंज उच्च राज्य पथ 63 पर ठाकुरगंज रेल गेट में घेराबंदी कर दो ट्रक डब्लूबी 29-6302 में 47 बछड़ा व बीआर 11 जी 7938 में 34 बछड़ा पाया गया.
ट्रक में सवार कुमोद कुमार, मरंगा पूर्णिया, मो सुभान गोड़ाबाड़ी कटिहार, नुमान अली गोगाबाड़ी कटिहार, मो बदरूल श्यामपुर कटिहार, अखिलेश कुमार उरांव फलका कटिहार, मो फिरोज के हाट पूर्णिया, मो सरफुल खेडिया हाट कटिहार, मो मुबारक नवगछिया, नूर हुसैन के हाट पूर्णिया तथा मवेशी मालिक मो सैनुर लाल बाजार कूच बिहार का बताया जाता है. ट्रक ड्राइवर राजेंद्र पासवान सबौर भागलपुर, ड्राइवर दिलीप गोस्वामी रानी पतरा पूर्णिया ने पुलिस के समक्ष बताया कि दोनों ट्रक का मालिक सैनुर है तथा सभी मवेशी इनके द्वारा खरीद कर कूच बिहार ले जाया जा रहा था. ठाकुरगंज प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम कुमार मेहता ने सहायक अवर निरीक्षक रंजीत कुमार के आवेदन के आलोक में कांड संख्या 237/13 धारा 414 पशु क्रूरता अधिनियम 1967 के धारा 11ए एवं डी में मामला दर्ज कर पकड़े गये ट्रक ड्राइवर सहित मवेशी तस्करों को पुलिस अभिरक्षा में किशनगंज न्यायिक हिरासत में भेजा है. पकड़े गये मवेशी की अनुमानित कीमत चार से पांच लाख रुपये आंकी गयी है.