21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार उन्मूलन की ली प्रतिज्ञा

डीएम ने दिलायी शपथ अररिया: राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में जिले में 28 अक्तूबर से दो नवंबर तक सतर्कता अभिचेतना सप्ताह मनाया जायेगा़ इसका उद्देश्य भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता फैलाना है़ इसी क्रम में सोमवार को समाहरणालय में आयोजित प्रतिज्ञा समारोह में जिलाधिकारी चितरंजन सिंह के नेतृत्व में सभी प्रशासनिक अधिकारियों व विभिन्न […]

डीएम ने दिलायी शपथ

अररिया: राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में जिले में 28 अक्तूबर से दो नवंबर तक सतर्कता अभिचेतना सप्ताह मनाया जायेगा़ इसका उद्देश्य भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता फैलाना है़ इसी क्रम में सोमवार को समाहरणालय में आयोजित प्रतिज्ञा समारोह में जिलाधिकारी चितरंजन सिंह के नेतृत्व में सभी प्रशासनिक अधिकारियों व विभिन्न कार्यालय व प्रशाखाओं के कर्मचारियों ने ईमानदारी व सिद्घांत आधारित सेवा देने की शपथ ली़

एडीपीआरओ योगेंद्र लाल से मिली जानकारी के मुताबिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने कार्यकलापों के सभी क्षेत्र में ईमानदारी व पारदर्शिता बनाये रखने के सतत प्रयास के साथ साथ भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए काम करने की भी प्रतिज्ञा ली़ इस बात की भी शपथ ली कि सभी अधिकारी व कर्मचारी बिना किसी भय व पक्षपात के ईमानदारी से अपना फर्ज निभायेंग़े

मिली जानकारी के अनुसार राज्य के निगरानी विभाग केपत्र का हवाला देते हुए डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सरकारी स्कूलों व कॉलेजों में भ्रष्टाचार विकास में बाधक विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित कर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने का निर्देश दिया है़ साथ ही अपर जनसंपर्क कार्यालय को इस विषय पर स्लोगन स्लाइड तैयार कर सिनेमा हॉल व केबुल आपरेटरों के माध्यम से प्रचार प्रसार का भी निर्देश दिया है़

मौके पर थे मौजूद

प्रतिज्ञा समारोह में एडीएम मुनि लाल जमादार, डीडीसी प्रभात कुमार महथा, एसडीओ संजय कुमार, डीटीओ सदन लाल जमादार, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी भोला राम, वरीय उप समाहर्ता रोजी कुमारी, नूर अहमद शिबली, बुद्घ प्रकाश, नप के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्घ यादव सहित अन्य अधिकारी व सभी कार्यालयों के कर्मचारी उपस्थित थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें