27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को लेकर पड़ोसी जिलों की सीमाएं रहेंगी सील

अररिया : विधान सभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन आपराधिक व असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रख रहा है. जिला ही नहीं बल्कि पड़ोसी जिलों के ऐसे तत्वों को जिले में घुसपैठ से रोकने की भी योजना जिला व पुलिस प्रशासन ने बनायी है. इसी क्रम में सीमावर्ती सभी जिलों की सीमाओं को सील […]

अररिया : विधान सभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन आपराधिक व असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रख रहा है. जिला ही नहीं बल्कि पड़ोसी जिलों के ऐसे तत्वों को जिले में घुसपैठ से रोकने की भी योजना जिला व पुलिस प्रशासन ने बनायी है. इसी क्रम में सीमावर्ती सभी जिलों की सीमाओं को सील करने का निर्णय लिया गया है.

जिला पदाधिकारी व एसपी के संयुक्त हस्ताक्षर से पत्र भेज कर पड़ोसी जिलों के डीएम व एसपी से आवश्यक कार्रवाई का आग्रह किया गया है.पड़ोसी जिला किशनगंज, पूर्णिया व सुपौल के डीएम व एसपी को भेजे पत्र में कहा गया है कि मतदान पंच नवंबर को होना है.

लिहाजा एक दिन पहले से मतदान समाप्त होने तक जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों को सील कर वाहनों की जांच कराना जरूरी है. मतदान के दिन बूथों के आस पास लागू रहेगा निषेधाज्ञाअनधिकृत व्यक्ति मोबाइल लेकर नहीं जा सकेंगे बूथों पर अररिया विधान सभा चुनाव के दौरान मतदान के दिन पांच नवंबर को जिले के सभी छह विधान सभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों के आसपास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगा.

इसकी अवधि सुबह छह बजे से मतदान समाप्त होने तक रहेगी. ऐसा आदेश जिला निर्वाचन पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने निर्गत किया है.डीएम के आदेश ज्ञापांक 2330, दिनांक 28 अक्तूबर के मुताबिक मतदान के दिन मतदान केंद्रों के आसपास 200 मीटर की परिधि में कोई भी व्यक्ति मोबाइल लेकर नहीं जा सकेगा.

पर प्रेक्षकों अधिकारियों व कर्मियों इस निषेधाज्ञा के दायरे में नहीं आयेंगे. इस दौरान पांच से अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं हो सकते. न ही अस्त्र-शस्त्र लेकर चल सकेंगे.आदेश के अनुसार मतदान केंद्र के आसपास दो चक्का व चार चक्का सहित सभी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. पर निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ अनुमति प्राप्त वाहनों पर प्रतिबंध नहीं रहेगा.

पर मतदाता को अपने निजी वाहन से मतदान केंद्र के 200 मीटर पहले तक ले जाने की छूट रहेगी.10 लाख से अधिक मतदाता पर्चियों का हो चुका है वितरणप्रतिनिधि, अररियाविधान सभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा अब तक 10 लाख से अधिक मतदाता पर्चियों का वितरण करवाया जा चुका है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 59 हजार 420 है.

वहीं छह विधान सभा क्षेत्रों में कुल मिला कर 10 लाख 15 हजार 768 मतदाताओं के बीच फोटो युक्त मतदाता परची का वितरण हो चुका है. शेष छह लाख 43 हजार 652 मतदाता परची का वितरण बाकी है. विज्ञप्ति के मुताबिक नरपतगंज विधान सभा क्षेत्र में 127682, रानीगंज में 102727 व फारबिसगंज में 149452 मतदाता परची का वितरण बाकी है.

इसी प्रकार अररिया में 111119, जोकीहाट में 54398 व सिकटी में 98274 मतदाता परची का वितरण किया जाना शेष है.छापामारी में 14 लीटर से अधिक शराब जब्तप्रतिनिधि, अररियाछापामारी के दौरान जिले के उत्पाद अधिकारियों द्वारा बुधवार को फारबिसगंज के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 14 लीटर 400 एमएल देशी शराब की जब्ती की गयी.

उत्पाद अधीक्षक कार्यालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार अम्हारा, तिरसकुंड, मझुआ व रमई में परिभ्रमण व छापामारी के क्रम में जहां शराब जब्त की गयी. वहीं दो अभियोग दर्ज करते हुए एक अभियुक्त को गिरफतार भी किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक कर की चुनाव तैयारियों की समीक्षा फोटो-12-अधिकारियों से समीक्षा करते डीएम : अररियागुरुवार की देर शाम आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने विधान सभा चुनाव की चल रही प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीएम के गोपनीय प्रशाखा में हुई बैठक में कुल 17 एजेंडा पर चर्चा कर समीक्षा की गयी.

बताया गया कि मतदान भवनों व केंद्रों पर नाम लेखन, चलंत मतदान केंद्रों के लिए पेयजल की व्यवस्था, योगदान स्थल पर मतदान कर्मियों के आवासन की व्यवस्था की विशेष रूप रूप से समीक्षा की गयी. बैठक में डीएम हिमांशु शर्मा के अलावा एसडीओ संजय कुमार, डीडीसी अरशद अजीज, उप निर्वाचन पदाधिकारी भोला राम, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार शाही, एडीएम अमोद कुमार शरण,वरीय उप समाहर्ता धीरेंद्र मिश्रा सहित सभी निर्वाची पदाधिकारी, कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, बीडीओ व अंचलाधिकारी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें