36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रवानगी का दिखा उत्साह

जोगबनी से स्पेशल ट्रेन से देर रात कार्यकर्ता होंगे रवाना अररिया: हुंकार रैली में शामिल होने का उत्साह दिन भर भाजपा कार्यकर्ताओं व आम लोगों में देखा गया. सुबह से ही शहर वासी विभिन्न जगहों पर रैली संबंधी चर्चाओं में मशगूल दिखे. अलग अलग समूहों में बंटे लोग यातायात के साधनों की उपलब्धता व रवानगी […]

जोगबनी से स्पेशल ट्रेन से देर रात कार्यकर्ता होंगे रवाना

अररिया: हुंकार रैली में शामिल होने का उत्साह दिन भर भाजपा कार्यकर्ताओं व आम लोगों में देखा गया. सुबह से ही शहर वासी विभिन्न जगहों पर रैली संबंधी चर्चाओं में मशगूल दिखे. अलग अलग समूहों में बंटे लोग यातायात के साधनों की उपलब्धता व रवानगी का समय निर्धारित करने में व्यस्त दिखे. शाम होते ही आम तौर पर राजनीतिक चर्चाओं का केंद्र में तब्दील होने वाले शहर के चाय दुकान शाम ढ़लने से पहले ही खाली दिख रहे थे. वैसे प्रत्येक प्रखंड से रैली में जाने के लिए आये लोगों की वजह से शहर का बाजार दिन भर व्यस्त रहा. जगह जगह रैली में शामिल होने वाली गाड़ियां नरेंद्र मोदी के पोस्टर व बैनर से सजा पड़ी था. मोदी लाओ, देश बचाओ, आदर्श प्रधानमंत्री वाजपेयी, आगामी प्रधानमंत्री मोदी के नारों भरे स्लोगन गाड़ियों पर टंगे थे.

ज्ञात हो कि जिला के प्रत्येक प्रखंड से रैली में ज्यादा से ज्यादा उपस्थि¨त के लिए यातायात की व्यवस्था प्रखंड मुख्यालय से की गयी है. इसके अतिरिक्त जोगबनी से चलने वाली स्पेशल ट्रेन भी लोगों को रैलियों में पहुंचाने के लिए तैनात की गयी थी. इधर भाजपा विधायक, सांसद व पार्टी के स्तर पर भी वाहनों की व्यवस्था अलग से की गयी थी. भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन दिन भर जगह जगह कार्यकर्ताओं को व्यवस्थित करने व दूर दराज से रैली में शामिल होने आये कार्यकर्ताओं जाने की सुविधा उपलब्ध कराने में व्यस्त दिखे. रैली के लिए रवानगी से पहले सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्टी विधायकों को रैली में शामिल होने वाले लोगों का खासा ध्यान रखने के लिए सचेत किया. साथ ही उन्होंने कहा कि रैली में शामिल होने वाले लोगों का उत्साह चरम पर है. जो नरेंद्र मोदी के प्रति जिलावासियों के फारबिसगंज प्रतिनिधि के अनुसार, पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले हुंकार रैली में भाग लेने के लिए भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व आम लोग शनिवार को पटना के लिए रवाना हुए. पटना जाने वालों में नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, उपमुख्य पार्षद मोती खान, नगर अध्यक्ष रजत सिंह, राहिल खान, भाजपा नेता दिलीप मेहता, अजय कुमार ठाकुर, मनोज झा, प्रो गणोश ठाकुर, रिंकू यादव, संजय केसरी, मंचन केसरी, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, दिलीप पटेल, जयरानी देवी, रघुनंदन प्रसाद साह, राहिल खान, प्रवीण कुमार, प्रताप नारायण मंडल, ध्रुव कुमार दास, विमल सिंह, संतोष मंडल, विनोद पैक सहित अन्य लोग शामिल थे. मौके पर सबों में नरेंद्र मोदी को सुनने का उत्साह दिख रहा था.असीम स्नेह व विश्वास का प्रतीक है.

कुर्साकांटा प्रतिनिधि के अनुसार, हुंकार रैली में भाग लेने के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से भाजपा के हजारों कार्यकर्ता शनिवार की संध्या पटना के लिए रवाना हुए. भाजपा नेता सह जिप उपाध्यक्ष भाई उस्मान ने बताया कि सैकड़ों मुसलिम कार्यकर्ता भी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को देखने व सुनने के लिए उतावले हैं. भाजपा के प्रखंड उपाध्यक्ष अधिवक्ता सुशील झा ने बताया कि प्रखंड के कार्यकर्ता निजी वाहन के अलावा ट्रेन से भी रवाना हो रहे हैं. पार्टी की तरफ से पूरा प्रयास किया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो. शाम में प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह, सुशीला देवी, मुखिया मनोज सिंह, संतोष साह, जितेंद्र अमीन, देव कुमार सिंह, तपन वर्मा, विनोद सिंह, महबूब आलम, मो जाबार, मो कमाल, मो जमील, झमेली ठाकुर सहित हजारों भाजपा कार्यकर्ता पटना रवाना हुए.

जोगबनी प्रतिनिधि के अनुसार, भाई नरेंद्र मोदी के भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री के उम्मीदवार घोषित करने के बाद जानमानस में उल्लास चरम पर है. 27 अक्तूबर को आयोजित रैली में शामिल होने स्पेशल ट्रेन से हजारों कार्यकर्ताओं का काफिला पटना के लिए रवाना हुआ. वहीं दर्जनों वाहनों से सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता सड़क मार्ग से पटना पहुंच कर केंद्र की कांग्रेसी सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे. उपरोक्त बातें दर्जनों वाहनों के साथ भाजपा जिला महामंत्री भानु प्रकाश राय व मंडल अध्यक्ष राजनंदन यादव ने सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जोगबनी से पटना रवाना होते समय कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें