पलासी : प्रखंड क्षेत्र के मजलिसपुर गांव में दहेज के लोभ में अपनी पुत्रवधू को गला दबा कर जिंदा जला देने के प्रयास का मामला सामने आया है. घटना की पीड़ित अंजुला देवी उर्फ कुचकी देवी ने पलासी थाना में अपने पति कन्हैया कुमार मंडल, ससुर प्रमोद मंडल, सास मीरा देवी, देवर मोहन कुमार मंडल, चचेरी सास मीरा देवी सहित पांच के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में एक बाइक व दुधारू भैंस की मांग को लेकर ससुराल वालों द्वारा उन्हें जान मारने के प्रयासों का जिक्र किया गया है.
पीड़ित ने बतायी है कि शादी के बाद करीब चार सालों तक वह ससुराल में ठीक ढंग से रही. इसके बाद पति व ससुराल वालों ने दहेज के रूप में एक बाइक व एक दुधारू भैंस की मांग करने लगे. मांग पूरी नहीं होने पर बीते 16 अक्तूबर की सुबह उक्त लोगों द्वारा पति के आदेश पर घर में बंद कर मारपीट कर कपड़े में आग लगा कर जाने मारने की कोशिश करने की कोशिश की. इस बात की जानकारी थाना को विलंब से देने का कारण पंचायती बतायी गयी है. पीड़िता ने थाना में मामला दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी है.