27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरी श्रद्धा व उत्साह के साथ दुर्गा पूजा संपन्न

पूरी श्रद्धा व उत्साह के साथ दुर्गा पूजा संपन्न – दुर्गा पूजा पर चुस्त दुरूस्त दिखी विधि व्यवस्था फोटो 23 केएसएन 2,5,11कैप्सन- मां के दरबार पहुंचे विधान पार्षद डा दिलीप कुमार जायसवाल, सुरक्षा में तैनात अद्धसैनिक बल, मंदिर में दीप जलाती महिला श्रद्धालु प्रतिनिधि किशनगंजदुर्गा पूजा हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. विधि […]

पूरी श्रद्धा व उत्साह के साथ दुर्गा पूजा संपन्न – दुर्गा पूजा पर चुस्त दुरूस्त दिखी विधि व्यवस्था फोटो 23 केएसएन 2,5,11कैप्सन- मां के दरबार पहुंचे विधान पार्षद डा दिलीप कुमार जायसवाल, सुरक्षा में तैनात अद्धसैनिक बल, मंदिर में दीप जलाती महिला श्रद्धालु प्रतिनिधि किशनगंजदुर्गा पूजा हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. विधि व्यवस्था सामान्य बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन एकदम सजग व चप्पे चप्पे पर मुस्तैद दिखा. सभी चौक चौराहों, संवेदनशील स्थलों, पूजा पंडालों में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किये गये थे. तिथि क अनुसार नवमी दसमी एक ही दिन होने के कारण अष्टमी को ही मेला घूमने वालों की भीड़ अधिक देखी गयी. पूजा पंडालों में घूमने के लिए जिला प्रशासन ने पहले ही वाहनों की नो इंट्री की घोषणा कर दी थी. नो इंट्री के सख्ती से लागू करने के लिए जगह जगह बैरियर लगाये गये थे. गांधी चौक पर अस्थायी कंट्रोल रूम में एडीएम रामजी साह, डीडीसी संजय कुमार, एसडीओ मो शफीक एवं प्रभारी एसडीपीओ कामिनी बाला तैनात थे. वहीं पदाधिकारी गण गश्त भी लगाते दिखे. लोगों को असुविधा ना हो इसे ध्यान में रखते हुए डीडीसी श्री कुमार अपने अंगरक्षक के साथ मोटरसाइकिल से गश्त लगा रहे थे. सदर थानाध्यक्ष आफताब अहमद विधि व्यवस्था को ले विशेष सक्रिय थे. शांतिपूर्ण एवं भाईचारगी के साथ यह त्योहार संपन्न हो इसके लिए जिला पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर एवं पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन विधि व्यवस्था पर स्वयं नजर बनाये हुए थे. ठाकुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस दौरान आकर्षक ढंग से सजे पूजा पंडालों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां की आराधना की. पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक अमला काफी सचेत था. बीडीओ, सीओ, सर्किल इंस्पेक्टर ललन पांडे एवं थानाध्यक्ष बड़ी मुश्तैदी से सभी पूजा पंडालों का दौरा कर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मुस्तैद दिखे. छह ड्राप गेट से नियमित हुआ यातायातदुर्गा पूजा को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से छह स्थानों पर ड्राप गेट बनाये गये थे. जहां जुगाड़ वाहन को शहर में प्रवेश करने से रोका जा रहा था. शांति कमिटी की बैठक में लिये गये निर्णय के आधार पर शहर में प्रवेश के छह विभिन्न मार्गों पर ड्राप गेट बना कर जुगाड़ वाहनों को शहर के बाहर ही रोक दिया गया.दिघलबैंक प्रतिनिधि के अनुसार बुराई पर अच्छाई एवं असत्य पर सत्य के जीत के प्रतीक दशहरा का त्योहार पूरे प्रखंड क्षेत्र में काफी धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर दुर्गा मंदिरों एवं पंडालों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी. जबकि शनिवार एकादशी को इस अवसर पर लगने वाले मेला में धनतोला एवं दिघलबैंक में भारी भीड़ इकट्ठा हुई.छत्तरगाछ प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी दुर्गा मंडपों में पूजा कमिटियों के द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ दुर्गा पूजा संपन्न हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दामलबाड़ी, हैकलबाड़ी, पहाड़कट्टा, बलदियाघाट, रायपुर, धुमनिया, इंद्रपुर, छत्तरगाछ, कलियागंज, सोनापुर, टीपीझाड़ी, दलुआहाट, पोठिया बाजार आदि स्थानों में पूजा कमिटियों द्वारा मंडपों में अलग अलग पुरोहितों द्वारा पूजा अर्चना विधिवत करते हुए प्रखंड क्षेत्र के कई दुर्गा स्थानों में पूजा कमिटि द्वारा मेला का आयोजन किया गया. जिसमें छत्तरगाछ, बलदिया घाट, दलुआहाट, रायपुर तथा कलियागंज आदि स्थानों में शुक्रवार को मेला का आयोजन किया गया. छत्तरगाछ मेला परिसर में स्थानीय मुखिया मो सलमान, मुखिया रइफुद्दीन, मुखिया बाबू राम टुडू सहित दर्जनों मुस्लिम समुदाय के जनप्रतिनिधि मेला के निगरानी करते देखा गया. जबकि सुरक्षा के मद्देनजर ओपी प्रभारी हरेश तिवारी दल बल के साथ मौजूद थे. प्रतिनिधि पोठिया के अनुसार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दशहरा का पर्व शांति ढंग से संपन्न हो गयी. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भक्तों की भारी भीड़ मंदिर परिसर में देखी गयी.वहीं विजयादशमी के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया.विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन का भरपुर सहयोग था. कोचाधामन प्रतिनिधि के अनुसार जिजयादशमी का महापर्व दहशरा थाना क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न पूजा पंडालों एवं दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही लगी रही. विजया दशमी को लेकर विभिन्न स्थानों में मेले का आयोजन भी किया गया. जहां हिंदु मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए दोनों समुदाय के लोगों ने एकता तथा सद्भावना के साथ सहयोग किया. इधर थाना क्षेत्र के अंधाुसर तथा चरघरिया, बरबट्टा, विशनपुर, कैरी बिरपुर, कन्हैयाबाड़ी, मस्तान चौक, अलताहाट, काशीबाड़ी, भवानीगंज, शीतलनगर अन्य पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें