21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में नहीं निकला मुहर्रम का जुलूस

फारबिसगंज : हजरत इमाम हसन, हुसैन व शहीदाने करबला की याद में मुसलिम भाइयों के द्वारा मुहर्रम की पांचवीं तिथि को शहर में निकाला जाने वाला जुलूस इस वर्ष शहर के मुख्य मार्गों पर नहीं निकल कर आसपास में ही निकाला गया, ताकि दुर्गापूजा में आये श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो. मुहर्रम कमेटी के […]

फारबिसगंज : हजरत इमाम हसन, हुसैन व शहीदाने करबला की याद में मुसलिम भाइयों के द्वारा मुहर्रम की पांचवीं तिथि को शहर में निकाला जाने वाला जुलूस इस वर्ष शहर के मुख्य मार्गों पर नहीं निकल कर आसपास में ही निकाला गया,

ताकि दुर्गापूजा में आये श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो. मुहर्रम कमेटी के द्वारा लिये गये निर्णय के मुताबिक ही सोमवार की रात शहर के विभिन्न अखाड़ा के लाइसेंसधारी व सदस्य निगरानी समिति सहित गणमान्य लोगों के साथ सुलतान पोखर पहुंचे व वहीं से पांचवीं की मिट्टी ले गये और आपसी सौहार्द का मिसाल पेश की.

सनद रहे कि हर वर्ष बड़ी संख्या में लोग जुलूस के साथ जाकर मिट्टी लाते थे. पर इस वर्ष दुर्गापूजा के त्योहार को लेकर ऐसा किया गया. मिट्टी लाने जाने वाले लोगों का पोस्ट ऑफिस चौक पर पूनम व प्रेम पांडिया ने शरबत पिला कर स्वागत किया. मौके पर मुहर्रम कमेटी के प्रधान महासचिव वाहिद अंसारी, नासिर अंसारी, मो अशद, गालिब आजाद, मो कमरूद्दीन, आफताब आलम, शाद अहमद, शमीम अहमद के अलावा विभिन्न अखाड़ा के लाइसेंसधारी व निगरानी समिति के मूलचंद गोलछा, करण कुमार पप्पू सहित अन्य मौजूद थे.

वहीं प्रशासनिक स्तर से डीएसपी अजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, अनि विशाल कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें