36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित प्रारंभिक शक्षिकों को मिला वेतनमान

नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों को मिला वेतनमान दो प्रखंड को छोड़ अन्य प्रखंड व नगर निकाय के शिक्षकों के वेतन का हुआ भुगतान प्रतिनिधि, अररिया जिले के नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों में नव निर्धारित वेतनमान के अनुसार वेतन भुगतान होने से खुशी है. विभाग द्वारा नियोजित शिक्षकों का लंबित तीन माह का वेतन सोमवार व मंगलवार को […]

नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों को मिला वेतनमान दो प्रखंड को छोड़ अन्य प्रखंड व नगर निकाय के शिक्षकों के वेतन का हुआ भुगतान प्रतिनिधि, अररिया जिले के नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों में नव निर्धारित वेतनमान के अनुसार वेतन भुगतान होने से खुशी है. विभाग द्वारा नियोजित शिक्षकों का लंबित तीन माह का वेतन सोमवार व मंगलवार को बैंक भेज दिया गया. बैंक द्वारा शिक्षकों को बुधवार को भुगतान किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी फैयाजुर्रहमान ने बताया कि नगर परिषद अररिया, फारबिसगंज, नगर पंचायत जोगबनी सहित सिकटी, अररिया, नरपतगंज, कुर्साकांटा, पलासी, भरगामा व फारबिसगंज प्रखंड के पंचायत व प्रखंड शिक्षकों का वेतन भुगतान दुर्गापूजा से पूर्व किया जा रहा है. वहीं रानीगंज व जोकीहाट प्रखंड के शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो पायेगा. दोनों प्रखंड के शिक्षकों का वेतन निर्धारण व सेवा पुस्तिका का संधारण समय पर जिला शिक्षा कार्यालय में जमा नहीं कराया गया है. इससे सेवा-पुस्तिका का सत्यापन नहीं हो पाया है. बिना वेतन निर्धारण व सेवा-पुस्तिका सत्यापन के वेतन भुगतान के लिए एडवाइस बैंक को नहीं भेजा जायेगा. डीइओ ने बताया कि उक्त दोनों प्रखंड के बीइओ तथा बीआरपी द्वारा सहयोग नहीं करने तथा कार्य में शिथिलता बरतने के लिए स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. इधर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि दुर्गापूजा के अवसर पर नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों को नये वेतनमान के साथ तीन माह जुलाई से सितंबर तक के वेतन भुगतान करने के लिए डीइओ, डीपीओ स्थापना का सराहनीय योगदान है. उन्होंने बताया कि अररिया बिहार में पहला जिला है जहां शिक्षा विभाग के निर्देशों का पालन करते हुए नियोजित शिक्षकों का वेतन निर्धारण करते हुए नये वेतनमान के साथ लंबित तीन माह का वेतन भुगतान किया गया है. उन्होंने डीइओ तथा डीपीओ स्थापना को इसके लिए बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें