किशनगंज का दवा कारोबार —फोटो 14 केएसएन 30बंद दुवाई दुकान -अखिल भारतीय दवा विक्रेता संघ के आह्वान पर जिला के सभी दवा दुकान में लटका रहा ताला प्रतिनिधि, किशनगंजकेमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा रिटेल में ऑनलाइन फार्मेसिस्ट की अनिवार्यता और फार्मासिस्टों को रखे जाने के विरोध में बुधवार को भारत बंद के आह्वान पर किशनगंज के सभी मेडिकल दुकान बंद रहा. इस चक्कर में मरीजों के परिजन दवा के लिए इधर उधर भटकते रहे.उनकों कहीं दवा नहीं मिल रही है. हालांकि इस दौरान जिला मुख्यालय स्थित चार मेडिकल दुकानों को बंद से बाहर रखा गया था. एसोसिएशन की ओर से बुलाई गई इस बंदी से किशनगंज की दवा मार्केट में करीब एक करोड़ से उपर की दवा कारोबार प्रभावित होने का अंदेशा जताया जा रहा है.दवा के लिए भटकते रहे मरीज देश व्यापाी मेडिकल स्टोर की हड़ताल के चलते जिले के सभी मेडिकल स्टोर बंद रहे. दवा न मिलने पर रोगी व उनके परिजन दवा की तलाश में परेशान घूमते रहे. दवा की आस में कुछ लोग मेडिकल स्टोर के बाहर भी खड़े रहे. लेकिन दवा मिलने की कोई आस न दिखाई देने पर वह खाली ही लौट गए. हड़ताल रहा सफल : अध्यक्ष किशनगंज जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष जमील अख्तर एवं सचिव जंगी प्रसाद दास के अलावे अन्य सदस्य हड़ताल का जायजा लेने के लिए दौरा करते रहे. जिला अध्यक्ष जमील अख्तर ने दावा किया कि हड़ताल पूरी तरह से कामयाब रही. उन्होंने कहा कि दवाओं की ऑन लाइन बिक्री की सरकार को अनुमति नहीं देनी चाहिए. हड़ताल को सफल बनाने में संजू चांदवाड़, नीरज जैन, राम बाबू ने बताया कि ऑनलाइन दवाओं की बिक्री से युवाओं में नशाखोरी पढ़ेगी.
BREAKING NEWS
किशनगंज का दवा कारोबार —
किशनगंज का दवा कारोबार —फोटो 14 केएसएन 30बंद दुवाई दुकान -अखिल भारतीय दवा विक्रेता संघ के आह्वान पर जिला के सभी दवा दुकान में लटका रहा ताला प्रतिनिधि, किशनगंजकेमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा रिटेल में ऑनलाइन फार्मेसिस्ट की अनिवार्यता और फार्मासिस्टों को रखे जाने के विरोध में बुधवार को भारत बंद के आह्वान पर किशनगंज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement