21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म के मामले में चार पर प्राथमिकी दर्ज

कोचाधामन. स्थानीय प्रखंड के रंगामनी गांव की एक युवती के बयान पर चार लोगों के विरुद्ध कोचाधामन थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता ने प्राथमिकी बयान में पुलिस को कहा कि मो मुक्तार आलम पिता स्व अतुफत साकिन रंगामनी ने मुङो शादी का प्रलोभन देकर एक वर्ष से मेरा यौन शोषण […]

कोचाधामन. स्थानीय प्रखंड के रंगामनी गांव की एक युवती के बयान पर चार लोगों के विरुद्ध कोचाधामन थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता ने प्राथमिकी बयान में पुलिस को कहा कि मो मुक्तार आलम पिता स्व अतुफत साकिन रंगामनी ने मुङो शादी का प्रलोभन देकर एक वर्ष से मेरा यौन शोषण कर रहा था, जब शादी का प्रस्ताव लेकर उनके घर पर गये तो उन्होंने मुङो मारपीट कर भगा दिया. पीड़िता ने यह भी कहा कि पहले वह मुङो प्रेम जाल में फांस कर मेरे माता पिता को सहानुभूति दिखा कर अपने घर में मुङो दायी का काम करने तथा इस कार्य के एवज में मेरी शादी कहीं अन्य जगह कराने के लिए मेरे माता पिता को भरोसा दिया था. उनके कहने पर मेरे माता पिता मो मुक्तार के घर कार्य करने के लिए भेज दिया. इसी दौरान मो मुक्तार ने शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया. मुक्तार से शादी का प्रस्ताव रखा तो वह शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद उक्त घटना की जानकारी माता पिता व ग्रामीणों को दी.

गांव में एक पंचायती भी बुलायी गयी, लेकिन वह पंचायत में उपस्थित नहीं हुए. तब पंचों के कहने पर मैं और मेरे परिवार के लोग शादी का प्रस्ताव लेकर मुक्तार के घर गया, जहां मो मुक्तार आलम, नुरसबा, नासिया व मुमताज ने मिलकर मुङो और मेरे परिवार के लोगों को मारपीट कर भगा दिया. वहीं पीड़िता के लिखित बयान पर कोचाधमान थाना कांड संख्या 217/13 के तहत उक्त चारों अभियुक्तों को नामजद अभियक्त बनाया गया है. पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें