कुर्सा : कांटापति का अपहरण कर हत्या किये जाने की आशंका जाहिर करते हुए पूनम देवी ने कुर्साकांटा थाना में दो लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है.
नामजद दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मेगड़ा निवासी पूनम देवी ने अपने 45 वर्षीय पति दयानंद साह का अपहरण कर हत्या किये जाने की आशंका जाहिर करते हुए मामले में गांव की ही सुमित्रा देवी पति भीम साह व राजेंद्र साह को नामजद करते हुए कांड संख्या 128/15 दर्ज कराया है.
आवेदन में वादी ने कहा है कि अन्य दिनों की तरह सोमवार की रात उनके पति घर से खाना खाकर बगल स्थित मिल पर सोने के लिए गये थे.मंगलवार की सुबह जब पति घर वापस नहीं आये तो उसे बुलाने के लिए पूनम देवी मिल पर गयी. मिल का दरवाजा बाहर से बंद था. आवाज देने पर जब कोई जवाब नहीं आया, तो वह मिल के पीछे गयी.
वहां देखा कि पीछे से बांस का टाट टूटा हुआ था. टूटे हिस्से से ही वह भी मिल के अंदर पहुंची तो देखा उनके पति वहां नहीं थे. काफी खोजबीन करने के बाद भी पति का पता नहीं चला. वादी ने अपने आवेदन में गांव के ही राजेंद्र साह व सुमित्रा देवी पर पुरानी रंजिश के कारण पति का अपहरण किये जाने का आरोप लगाया है.
कहा है कि आरोपियों द्वारा उनके पति को आये दिन धमकी दी जाती थी. वादी को आशंका है कि उसके पति की हत्या कर दी गयी है. आवेदन मिलने पर कुर्साकांटा थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद व सोनामनी थानाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंच कर नामजद दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है.
इधर मंगलवार की शाम को परिजनों को छानबीन के क्रम में मैगड़ा वार्ड संख्या दो के बगल में स्थित झाड़ी से मांस का लोथड़ा, कमर में बंधा करसूत, साड़ी का फटा टुकड़ा व चूड़ा मिला.
इसके कारण क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष विकास आजाद ने घटनास्थल पर पहुंच कर संदेह के आधार पर मांस के लोथड़ा व अन्य समान को कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मांस के लोथड़े को एफएसएल जांच के लिए भेजा जायेगा.