फारबिसगंज : फारबिसगंज विधानसभा सीट से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी स्थानीय अनुमंडल कार्यालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन करने पहुंची जिप सदस्य मंजुला देवी पति शंकर विश्वास के दो प्रस्तावक को नामांकन कक्ष से बाहर आते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी के बाद थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, अनि राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि प्रत्याशी मंजुला देवी के प्रस्तावक रंगदाहा मझुआ निवासी राजकुमार विश्वास पिता गणेश विश्वास, दुर्गानंद विश्वास पिता गणेश विश्वास के खिलाफ माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एके दीक्षित के न्यायालय से जीआर 1499/98 में कुर्की जब्ती तथा गिरफ्तारी वारंट जारी था. इसके आधार पर दोनों की गिरफ्तार की गयी है.