जानकारी के मुताबिक नरपतगंज विधान सभा सीट के लिए जिन छह प्रत्याशियों ने एनआर कटवाया है उसमें नामांकन कर चुके श्याम देव भाकपा, जनार्दन प्रसाद यादव भाजपा, इंद्रा नंद यादव सपा, पप्पू कुमार सिंह निर्दलीय, प्रिंस विक्टर जन अधिकार पार्टी, नबी हसन राष्ट्रवादी जनता पार्टी शामिल है.
जबकि फारबिसगंज विधान सभा सीट के लिए एनआर कटवाने वाले प्रत्याशियों में राजद के कृत्यानंद विश्वास, बसपा से लक्ष्मी नारायण मेहता, भाजपा से विद्या सागर उर्फ मंचन केसरी, निर्दलीय मंजुला देवी, निर्दलीय बच्चु भगत, अखिल भारतीय मिथिला पार्टी से सुभाष चंद्र झा, भापका माले से नुरुल्लाह, निर्दलीय अब्दुल वहाब शामिल हैं.