छापेमारी अभियान में एसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा की क्विक एक्शन टीम के जवान राकेश कुमार, समर पाल, निरंजन झा, विकास कुमार सहित अन्य शामिल थे.
गिरफ्तार युवक का नाम एजाज बख्श उर्फ बिट्टू पिता नौशाद भागकोहेलिया निवासी बताया जाता है. इधर एसएसबी ने पिस्टल सहित गिरफ्तार युवक को स्थानीय पुलिस को सौंपते हुए कांड संख्या 559/15 दर्ज कराया है.
सोमवार को डीएसपी अजीत कुमार सिंह ने स्थानीय थाना पहुंच कर गिरफ्तार युवक से गहन पूछताछ के बाद पत्रकारों को बताया कि रात में एसएसबी के द्वारा पिस्टल सहित गिरफ्तार युवक को सौंपने के बाद पुलिस ने भी सघन छापेमारी अभियान चलाया.
छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सहित अनि हरेंद्र कुमार सिंह, महानंद सोरेन सहित अन्य शामिल थे. जबकि जेल जाने से पूर्व गिरफ्तार युवक ने अपने को निर्दोष बताते हुए कहा कि उसे षड़यंत्र के तहत फंसाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.