किशनगंज : राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक हुए पूर्व मंत्री मुश्ताक मुन्ना. स्थानीय अंजुमन इसलामिया में पूर्व मंत्री मुश्ताक मुन्ना के पार्थिव शरीर को जिला प्रशासन की ओर से एसडीओ मो शफीक एवं एसडीपीओ कामिनी वाला ने श्रद्धांजलि दी एवं पुलिस बल ने शस्त्र झुका कर अंतिम सलामी दी.
उसके उपरांत अंजुमन इससलामिया में जनाजे की नमाज अदा की गयी. जनाजे में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद मो तसलीमउद्दीन, विधायक डा मो जावेद, विधायक मुजाहिद आलम, मुसब्बीर आलम, अख्तरूल ईमान, इंतखाब आलम बबलू, जाहिदुर्रहमान, उस्मान गनी, सिकंदर सिंह, प्रो गुलरेज रौशन रहमान सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शिरकत की.
इससे पहले उनके आवास पर अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों का तांता लगा रहा.पूर्व केंद्रीय मंत्री मो तसलीमउद्दीन उनके आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. नमाज ए जनाजा की नमाज अता करने के लिए अंजुमन इसलामिया परिसर खचाखच भरा हुआ था. बाद में ईदगाह करबला कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया.