किशनगंज : आम निर्वाचन चुनाव 2015 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर के निर्देश पर रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.
जिलाधिकारी ने अभियंत्रण विभाग के अभियंता लाल बहादुर प्रसाद को दंडाधिकारी के रूप मंे चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक रेलवे स्टेशन पर नियुक्त किया है. राजकीय रेल थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह की अगुवायी में गुरुवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. जीआरपी थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सभी प्रमुख टे्रनों पर पैनी नजर रखने के साथ साथ स्टेशन परिसर को सील करते हुए एक ही रास्ता से आने जाने की व्यवस्था की गयी है.
उन्होंने कहा कि बांस बल्ला से घेरा बना कर प्रवेश और निकास का एक ही रास्ता रखा गया है. जहां सघन जांच प्रक्रिया के बाद ही यात्री प्रवेश कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि नेपाल बांग्लादेश एवं बंगाल की सीमा पर स्थित रेलवे स्टेशन पर हाई एलर्ट जारी करते हुए 24 घंटा गश्ती करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि स्कैनर मशीन से बैग की एवं छोेटे छोटे थैला की भी तलाशी ली जा रही है. उन्हांेने कहा कि सुरक्षा का चक्रव्यूह ऐसा तैयार किया गया है कि कोई भी आपराधिक वारदात को अंजाम देने अथवा किसी प्रकार की गैर कानूनी कार्य में संलिप्त दिखाई दे ंतो तुरंत दबोचे जायेंगे. उन्होंने कहा कि स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे पर भी पूरी नजर रखने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है.