एक ट्वीट पर ठाकुरगंज स्टेशन की बदली सूरत किसी ने ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर कचरे के ढेर की तसवीर रेल मंत्री को किया था ट्विटट्विट के पांच घंटे के बाद ही हुई कार्रवाईप्रतिनिधि, ठाकुरगंज(किशनगंज)रेल मंत्री द्वारा रेलवे में स्वच्छता को प्राथमिकता दिये जाने के दावे के बीच ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर कचरे के ढेर की तसवीर ट्वीट द्वारा रेल मंत्री, जेनरल मैनेजर, मालीगांव एवं डीआरएम कटिहार को भेजे जाने के पांच घंटे के बाद स्टेशन की साफ-सफाई के लिए पूरा रेल महकमा जुट गया. सूचना के इस युग में रेल मंत्री द्वारा ट्वीटर को सशक्त बनाने एवं डीआरएम स्तर के अधिकारियों को इससे जोड़ने का असर आज साफ दिखा कि सफाई जैसे विषय को रेलवे कितना महत्व देता है. पूरे मामले में कटिहार रेल मंडल के डिवीजनल इंजीनियर आनंद प्रकाश, जहां कटिहार से ठाकुरगंज पहुंचे. वहीं एनसीपी सीअएमआइ तथा सिलीगुड़ी सीएमआइ भी ठाकुरगंज पहुंचे. अपनी मौजूदगी में रेल अधिकारियों ने पूरे स्टेशन को चकाचक करवा दिया. जो ठाकुरगंज स्टेशन सुबह कूड़े के ढेर में दिखता था शाम होते-होते सफाई के बाद रंग-रोशन में चकाचक नजर आने लगा. आलम यह था कि इस होकर गुजरने वाला हर आदमी भी आज स्टेशन की साफ-सफाई देख कर आश्चर्यचकित था.
BREAKING NEWS
एक ट्वीट पर ठाकुरगंज स्टेशन की बदली सूरत
एक ट्वीट पर ठाकुरगंज स्टेशन की बदली सूरत किसी ने ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर कचरे के ढेर की तसवीर रेल मंत्री को किया था ट्विटट्विट के पांच घंटे के बाद ही हुई कार्रवाईप्रतिनिधि, ठाकुरगंज(किशनगंज)रेल मंत्री द्वारा रेलवे में स्वच्छता को प्राथमिकता दिये जाने के दावे के बीच ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर कचरे के ढेर की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement