छह लोगों को थाना बदर का निर्देश डीएम ने जारी का आदेश, थाने में लगानी होगी हाजिरी प्रतिनिधि, किशनगंजनिष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है. इसके लिए एहतियात के तौर पर जो भी कदम उठाये जाने चाहिए वह निर्णय लिये जा रहे हैं. उक्त बातें जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने कही. बुधवार को कार्यालय कक्ष में प्रेस को संबोधित करते हुए डीएम ने बताया कि वैसे असामाजिक तत्व जो चुनाव के दौरान गड़बड़ी कर सकते है ऐसे छह लोगों को चिह्नित किया गया है, जिसे थाना बदर करने का निर्देश दिया गया है. चिह्नित असामाजिक तत्व निर्देशित थाना में प्रतिदिन हाजिरी लगायेंगे. डीएम ने बताया कि विगत चुनाव में जिले में कुल 898 बूथ थे जिसे बढ़ा कर 944 किया गया है. जिसमें 486 क्रिटिकल बूथ के तौर पर चिह्नित किया गया है. उन्होंने बताया कि चारों विधानसभा क्षेत्र में 1719 वैसे लोगों को चिह्नित किया गया है जो कमजोर वर्ग के वोटरों को प्रभावित कर सकते है. जिले में कमजोर वर्ग के वोटरों की संख्या अब तक 12885 चिह्नित किया गया है. थाना बदर असामाजिक तत्व के नाम-किस थाने में लगायेंगे हाजिरीदिलशाद ठाकुरगंज-कोचाधामन थानाकय्यूम ठाकुरगंज-किशनगंज थानाशोहेल कोचाधामन-बहादुरगंज थानामंजूर आलम कोचाधामन- किशनगंज थानानजीमुद्दीन कोचाधामन- किशनगंज थानानोमान उर्फ मस्तान कोचाधामन-ठाकुरगंज थाना
BREAKING NEWS
छह लोगों को थाना बदर का नर्दिेश
छह लोगों को थाना बदर का निर्देश डीएम ने जारी का आदेश, थाने में लगानी होगी हाजिरी प्रतिनिधि, किशनगंजनिष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है. इसके लिए एहतियात के तौर पर जो भी कदम उठाये जाने चाहिए वह निर्णय लिये जा रहे हैं. उक्त बातें जिलाधिकारी सह जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement