मिट जायेगा परड़िया गांव का अस्तित्वगांव वाले ने किया तय, समस्या को दूर करने वाला ही बनेगा उनका प्रत्याशी फोटो-8-कटान का शिकार है परड़िया गांव प्रतिनिधि, कुर्साकांटा कुर्साकांटा पंचायत के परडि़या वार्ड संख्या 15 के दर्जनों परिवार बकरा नदी के कटान से पीड़ित हैं. लेकिन उनकी सुधि लेने वाला न कोई जनप्रतिनिधि है न ही पदाधिकारी. ज्ञात हो कि वर्ष 2014 के जुलाई माह में दो परिवार बकरा नदी के कटान के कारण विस्थापन का दंश झेल रहे हैं. लेकिन अब तो स्थिति ऐसी है कि बकरा नदी इस वार्ड को हीं अपने गर्भ में समा लेने को आतुर है. कटान पीड़ित ननबीर मंडल, सोमाय मंडल, उपेंद्र दास, विकास कुमार मंडल, प्रमोद मंडल,श्रीलाल मंडल, कोपन मंडल, बैधनाथ मंडल, बालकृष्ण मंडल, मसोमात सिया देवी, गुलेश मंडल, मिथिलेश मंडल, बसंती देवी, बबीता देवी, सरस्वती देवी आदि ने बताया कि हर वर्ष नदी के कटान में घर कट जाता है. लेकिन अब तक विधायक और स्थानीय प्रतिनिधि हमारा हाल चाल तक जानने नहीं पहुंचे हैं. सरकारी महकमा तो हमारे आवेदन को भी नजरअंदाज कर देता है. चुनाव के समय विधायक से लेकर उनके कार्यकर्ता तक हम गरीबों के चटाई पर नीचे बैठ कर लाल चाय पीने से भी गुरेज नहीं करते. विधायक ये करेंगे वे करेंगे कह कर वोट लेकर चले जाते हैं. लेकिन हमारे विस्थापन के दंश को दूर करने का कभी भी प्रयास नहीं किया. इस बार प्रत्याशी जब तक हमारे समस्या का दर्द नहीं दूर करेंगे तब तक हमलोग वोट डालने के लिए तय नहीं करेंगे. क्या कहते हैं बीडीओ इस संबंध में बीडीओ वीणा कुमारी ने बताया कि नदी के कटान से प्रभावित हो रहे परिवारों की सूची हम तक नहीं पहुंची है. लेकिन बकरा पदी से हो रहे कटाव की सूचना मिली है. अंचलाधिकारी से बात कर आवश्यक सरकारी लाभ दिलाया जायेगा.क्या कहते हैं सीओ सीओ वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्थल निरीक्षण कर कटान पीडि़तों को सरकारी सहायता राशि मुहैया कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
मिट जायेगा परड़िया गांव का अस्तत्वि
मिट जायेगा परड़िया गांव का अस्तित्वगांव वाले ने किया तय, समस्या को दूर करने वाला ही बनेगा उनका प्रत्याशी फोटो-8-कटान का शिकार है परड़िया गांव प्रतिनिधि, कुर्साकांटा कुर्साकांटा पंचायत के परडि़या वार्ड संख्या 15 के दर्जनों परिवार बकरा नदी के कटान से पीड़ित हैं. लेकिन उनकी सुधि लेने वाला न कोई जनप्रतिनिधि है न ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement