आज से दाखिल होगा नाम निर्देशन पत्र, 11 बजे से तीन बजे तक होगा नामांकननामांकन की प्रशासनिक तैयारी पूरी : जिला निर्वाचन पदाधिकारीफोटो:4-समाहरणालय परिसर में लगाया गया सुरक्षा कियोस्क प्रतिनिधि, अररियाजिले में पांचवें चरण में होने वाले मतदान के मद्देनजर गुरुवार से जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. अररिया अनुमंडल के तहत पड़ने वाले चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए समाहरणालय परिसर स्थिति चार अलग अलग निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालय कक्ष में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया जा सकेगा. जबकि फारबिसगंज के दो विधान सभा क्षेत्रों के लिए नामांकन फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय के दो निर्वाची कार्यालयों में नामांकन पत्र दाखिल किया जाना है. वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम हिमांशु शर्मा ने बताया कि आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. विधि व्यवस्था के लिए संयुक्त आदेश जारी किया जा चुका है. किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी.अपने कार्यालय कक्ष में संवाददाताओं से बातचीत में डीएम ने कहा कि प्रत्याशियों को चाहिए कि नामांकन के लिए निर्धारित सभी फार्म पूरी तरह से भरें. मांगी गयी सभी जानकारियां दर्ज की जानी जरूरी हैं. ध्यान रहे कि कोई भी कॉलम खाली न रहे. पर उन्होंने ये भी कहा कि कुछ कॉलम खाली या बिना भरा हुआ पाया गया तो प्रत्याशी को सूचना दी जायेगी. ताकि संवीक्षा के पूर्व वे संबंधित कॉलम को भर सकें. उन्होंने कहा कि नामांकन के लिए पूर्वाह्न 11 बजे से तीन बजे तक का समय निर्धारित है. तीन बजे के बाद नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा. नाम निर्देशन पत्र के साथ देने होंगे ये कागजात -दस हजार रुपये जमा कर कटाना होगा नाजिर रसीद-रसीद दिखा कर लेना होगा नामांकन फार्म-अनुसूचित जाति, जन जाति को कटाना होगा पांच हजार का नाजिर रसीद-नामांकन शुल्क में छूट का लाभ लेने के लिए प्रत्याशी को देना होगा जाति प्रमाण पत्र -नामांकन पत्र न्यूनतम एक व अधिकतम चार सेटों में किया जा सकता है दाखिल-नामांकन के समय में नामांकन कक्ष में एक साथ पांच लोग कर सकते हैं प्रवेश – राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशी को नामांकन के लिए चाहिए एक प्रस्तावक- जबकि अन्य के लिए चाहिए 10 प्रस्तावक -प्रपत्र 2 बी में प्रत्याशी का बायोडाटा, परिवार की जानकारी व अन्य विवरण देना अनिवार्य- फार्म 26 में प्रत्याशियों को देनी होगी चल व अचल संपत्ति के अलावा केस मुकदमों की तफसीली जानकारी, साथ ही देनदारियों का भी होगा विस्तृत विवरण -नामांकन पत्र के साथ एनआर की मूल प्रति, पासबुक की छाया प्रति देना होगा-खाता चुनाव के निमित्त खोला गया हो. इसमें पूर्व से कोई लेन देन नहीं होना चाहिए.- प्रत्याशी को नामांकन के साथ अपना दो फोटो जमा करना होगा, जो तीन माह के अंदर का हो. यह फोटो काला चश्मा, टोपी, पगड़ी व विशेष वर्दी में नहीं होना चाहिए अधिकारी के समक्ष लगाना होगा अंगूठा-यदि प्रस्तावक निरक्षर है तो उसे निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अंगूठे का निशान लगाना होगा. -यदि प्रस्तावक पूर्व में अंगूठे का निशान लगा चुका है तो उसे अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर के पदाधिकारी से सत्यापित होना चाहिए. नामांकन के लिए निर्धारित समयपूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक चुनाव कार्यक्रमअधिसूचना जारी होने की तिथि – आठ अक्तूबरनामांकन की तिथि- आठ से 15 अक्तूबरसंवीक्षा की तिथि- 16 अक्तूबरनाम वापसी की तिथि- 19 अक्तूबरमतदान की तिथि- 5 नवंबरमतगणना की तिथि- 8 नवंबर यहां होगा नामांकन विधानसभा क्षेत्र व संख्या – निर्वाची पदाधिकारी- नामांकन के लिए निर्धारित स्थाननरपतगंज- 46- शादुल हसन खान, भूमि सुधार उप समाहर्ता, फारबिसगंज- कार्यालय कक्ष रानीगंज- 47- मो कलीमुद्दीन, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अररिया- कार्यालय कक्षफारबिसगंज- 48- अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज- कार्यालय कक्ष अररिया-49- संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, अररिया- कार्यालय कक्षजोकीहाट-50- आमोद कुमार शरण, अपर समाहर्ता- कार्यालय कक्षसिकटी-51- अरशद अजीज, उप विकास आयुक्त- कार्यालय कक्ष शिकायत एवं अनुश्रवण कोषांगकिसी भी शिकायत पर इन दूरभाष नंबर पर दे सकते हैं सूचना विधानसभा क्षेत्र दूरभाष संख्या46-नरपतगंज 0645322475347-रानीगंज 0645322475248-फारबिसगंज 0645322475449-अररिया 0645322475550-जोकीहाट 0645322475651-सिकटी 06453224757 आदर्श आचार संहिता से जुडी शिकायतें इन नंबरों पर की जा सकती है. क्षेत्र- नंबर संपूर्ण जिला- 8544412301संपूर्ण जिला- 9431665802अररिया- 8544412406भरगामा- 8544412412फारबिसगंज- 8544412413जोकीहाट- 8544412407कुर्साकांटा- 8544412408नरपतगंज- 8544412414पलासी- 8544412409रानीगंज- 8544412410सिकटी- 8544412411
BREAKING NEWS
आज से दाखिल होगा नाम नर्दिेशन पत्र, 11 बजे से तीन बजे तक होगा नामांकन
आज से दाखिल होगा नाम निर्देशन पत्र, 11 बजे से तीन बजे तक होगा नामांकननामांकन की प्रशासनिक तैयारी पूरी : जिला निर्वाचन पदाधिकारीफोटो:4-समाहरणालय परिसर में लगाया गया सुरक्षा कियोस्क प्रतिनिधि, अररियाजिले में पांचवें चरण में होने वाले मतदान के मद्देनजर गुरुवार से जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement