21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी ने आलू व प्याज लदा वाहन किया जब्त

चालक को िहरासत में िलया जब्त वाहन सहित सामान का मूल्य सात लाख रुपये : एसएसबी कुर्साकांटा : एसएसबी 28 वीं वाहिनी मेघा के जवानों ने सोमवार की देर संध्या कुआड़ी सिकटी मार्ग पर जांच के क्रम में संदेह के आधार पर आलू व प्याज से लदे एक वाहन को जब्त किया. वाहन चालक को […]

चालक को िहरासत में िलया

जब्त वाहन सहित सामान का मूल्य सात लाख रुपये : एसएसबी
कुर्साकांटा : एसएसबी 28 वीं वाहिनी मेघा के जवानों ने सोमवार की देर संध्या कुआड़ी सिकटी मार्ग पर जांच के क्रम में संदेह के आधार पर आलू व प्याज से लदे एक वाहन को जब्त किया.
वाहन चालक को एसएसबी ने हिरासत में ले लिया है. जब्त आलू व प्याज लदे वाहन की अनुमानित कीमत सात लाख रुपये बताया गया.
इस बाबत बीओपी प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि कुआड़ी-सिकटी मार्ग पर हनुमान मंदिर के समीप जवान गश्ती कर रहे थे. इसी क्रम में एक वाहन को रूटीन जांच के लिए रोका गया.
वाहन पर प्याज व आलू के बैग लदे थे. लदे आलू प्याज के कागजात की मांग किये जाने पर चालक ने कागजात नहीं होने की बात कही. इसके बाद जवानों ने वाहन चालक मंजय कुमार मांझी से ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने को कहा गया. मगर वह ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं दिखा पाया.
एसएसबी जवानों ने आलू प्याज की तस्करी की आशंका को देखते हुए बीओपी प्रभारी श्री कुमार ने ट्रक जब्त कर लिया. ट्रक सहित आलू व प्याज का बाजार मूल्य सात लाख बताते हुए बीओपी प्रभारी श्री कुमार ने जब्ती सूची बना कर आलू व प्याज से लदे वाहन को चालक के साथ 28 वीं वाहिनी के हेड क्वार्टर अररिया भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें