अररिया : भू-विवाद में दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एक मामला सिमराहा थाना में दर्ज कराया गया है. घटना थाना क्षेत्र के हलदिया गांव की है.
इस बाबत बीवी शायरा पति गुलाम मोहम्मद ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय देने की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा गया है कि जमीन बंटवारा में हुए विवाद को लेकर मो मुर्शीद पिता स्व हबीवुर्रहमान ने सिमराहा थाना कांड संख्या 512/15 दर्ज कराया है.
इसमें पति गुलाम मोहम्मद, देवर कयामउद्दीन, पुत्र मो वाहिद व मो मोफीत को झूठे आरोप में फंसाया गया है. अंजुम आरा ने कहा कि पुत्र मो वाहिद पर दुष्कर्म का गलत आरोप लगाया गया है. आवेदन में कहा गया है कि सिमराहा थानाध्यक्ष ने जब जांचोपरांत कांड अंकित नहीं किया, तो अंजुम आरा महिला थाना आयी.
वहां भी जांचोपरांत कांड अंकित नहीं किया गया. पंचायत के माध्यम से मामला हल करने को कहा गया था. दुष्कर्म का आरोप झूठा है. बीवी शायरा ने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि जांच कर निर्दोष पति, देवर व पुत्रों को आरोप मुक्त किया जाय.