21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी चैनल के प्रसारण पर लगी रोक

जोगबनी : मधेशी आंदोलन के 46वें दिन रानी भंसार क्षेत्र में धरना पर बैठे मधेशियों का उत्साहवर्धन करने के लिए नेपाल की पूर्व शिक्षा मंत्री रेणु देवी यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची. वे भी मधेशी आंदोलनकारियों के साथ धरना पर बैठ गयीं. मंगलवार को पूर्व शिक्षा मंत्री तथा संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के केंद्रीय […]

जोगबनी : मधेशी आंदोलन के 46वें दिन रानी भंसार क्षेत्र में धरना पर बैठे मधेशियों का उत्साहवर्धन करने के लिए नेपाल की पूर्व शिक्षा मंत्री रेणु देवी यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची.

वे भी मधेशी आंदोलनकारियों के साथ धरना पर बैठ गयीं. मंगलवार को पूर्व शिक्षा मंत्री तथा संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के केंद्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी यादव ने आंदोलनकारियों को संबोधित भी किया.

उनके आते ही कार्यकर्ता जय मधेश-जय मधेश के नारे लगाने लगे. इनके यहां पहुंचते ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी तथा नेपाल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी.

उन्होंने कहा कि सरकार अपनी दोहरी नीतियों से मधेशियों और नेपालियों के बीच एक खाई बना रही है. ये सरकार अपने देश के नागरिकों को ही आपस में बांट कर राज करना चाह रही है.

जैसा कि औपनिवेशिक काल में अंग्रेज किया करते थे. उन्होंने कहा कि वे स्पष्ट करना चाहती हैं कि हमारी लड़ाई सिर्फ इस औपनिवेशिक सोच रखने वाली सरकार से है, जो मधेशियों को उनके अधिकार से वंचित रखना चाहती है. वहीं नेपाल में उपजे इसी वैमनस्य भावना से टीवी नेट प्राइवेट लिमिटेड तथा टीवी नेट एसोसिएशन जैसे केबल ऑपरेटरों ने नेपाल में प्रसारित होने वाले सभी हिंदी चैनलों का प्रसारण बंद कर दिया है.

मंगलवार से पूरे नेपाल में सिर्फ और सिर्फ नेपाली कार्यक्रम ही प्रसारित हो रहे हैं. तराई मधेश युवा फ्रंट के महासचिव मो नसरुल ने केवल ऑपरेटरों द्वारा उठाये गये इस कदम की भर्त्सना करते हुए कहा कि इनके द्वारा उठाया गया यह कदम उनकी मानसिकता को परिलक्षित करती है. वहीं महिला मोरचा की मंजु साह तथा आरती साह ने कहा कि ऐसा नहीं है की हिंदी के कार्यक्रम सिर्फ हम मधेशी ही देखते हैं. फिर भी बैर भावना से इन कार्यक्रमों को बंद करवा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें