प्रतिनिधि, जोगबनी नेपाल में जारी मधेशी आंदोलन से नेपाल में अपनी सुरक्षा को ले भयभीत ट्रक चालकों ने ट्रक नेपाल नहीं ले जाने का फैस लिया है.
इस कारण बुधवार से जहां भारतीय सीमावर्ती क्षेत्र जोगबनी में ट्रकों की लंबी कतार लगी हुई है, वहीं नेपाल के भंसार क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है.
भारतीय वाहनों के नेपाल में प्रवेश न करने से नेपाल में यह भ्रम फैल गया है कि भारत ने अपनी सीमा को सील कर दिया है. इस कारण कोई भी भारतीय वाहन नेपाल नहीं जा र है.
इसी संबंध में विराटनगर भंसार कार्यालय के प्रमुख कृष्ण बस्नेत व उद्योग संगठन मोरंग के अध्यक्ष शिवशंकर अग्रवाल ने भारतीय कस्टम के अधिकारियों से मुलाकात कर जानकारी ली.
भारतीय अधिकारियों ने उन्हें बताया कि भारतीय ट्रक चालक सुरक्षा कारणों से ट्रक नेपाल ले जाने से इनकार कर रहे हैं. भारतीय वाहनों के नेपाल में न जाने से नेपाल को राजस्व की भी भारी क्षति हो रही है. पिछले तीन दिनों से प्रतिदिन लगभग 10 करोड़ का नुकसान नेपाल को हुआ है.