24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक तरफ दहशत, तो दूसरी तरफ मातम

रानीगंज: क्षेत्र अंतर्गत धामा गांव में घटनास्थल के समीप बुधवार को एक तरफ दहशत का माहौल था तो दूसरी तरफ वार्ड संख्या छह में मृतक मो साबिर के घर पर मातम पसरा था. वहीं इन सब के बीच दिन भर संबंधित क्षेत्र में पुलिसकर्मी व अधिकारियों की आवाजाही से आम लोगों के बीच कौतूहल का […]

रानीगंज: क्षेत्र अंतर्गत धामा गांव में घटनास्थल के समीप बुधवार को एक तरफ दहशत का माहौल था तो दूसरी तरफ वार्ड संख्या छह में मृतक मो साबिर के घर पर मातम पसरा था. वहीं इन सब के बीच दिन भर संबंधित क्षेत्र में पुलिसकर्मी व अधिकारियों की आवाजाही से आम लोगों के बीच कौतूहल का माहौल था. पोस्टमार्टम के बाद साबिर का शव जैसे ही उसके घर पहुंचा, मौके पर परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.

साबिर की पत्नी जहां आरा अपने पांच बच्चों के साथ विलाप कर रही थी. वहीं साबिर की दूसरी पत्नी के बच्चों के चेहरे पर पिता को खोने का गम था. बताया जाता है कि मो साबिर ने दो शादी की थी. पहली पत्नी की पिछले वर्ष मौत हो चुकी है. दोनों पत्नी से एक दर्जन बच्चे हैं. उसके पुत्र ने कहा कि संध्या सात बजे किसी का फोन आने के बाद मो साबिर घर से निकले थे. उसने कहा कि अज्ञात लोगों ने किसी रंजिश के कारण उसके पिता को मार डाला. वहीं हयातपुर अंतर्गत विनोदपुर में भी परिजनों की चीख गूंज रही थी. मो ईशा के शव से लिपट कर परिजन चीत्कार कर रहे थे. वहीं घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित थे.

बढ़ी पुलिस की सक्रियता
रानीगंज. धामा गांव में घटना के बाद पुलिस की सक्रियता तेज हो गयी है. एसडीपीओ मो कासिम व अररिया ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती पुलिस बल के साथ मुस्तैद दिखे. एसडीपीओ ने घटनास्थल के साथ ही मृतकों के घर जाकर स्थिति का जायजा लिया. घटना के संबंध में अलग-अलग लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं पीड़ित परिजनों का बयान लिया गया है. बुधवार को शव वाहन के साथ ही एसडीपीओ गांव पहुंचे. मौके पर अररिया एसआइ शक्ति सिंह सदल-बल मौजूद थे.
बोले एसडीपीओ: एसडीपीओ ने कहा कि ग्रामीणों की पिटाई से दो मवेशी चोरों की मौत हुई है. घटना की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि घटना से संबंधित चार अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इसमें दोनों मृतक के परिजन के बयान व आर्म्स एक्ट व अन्य घटनाक्रम को लेकर प्राथमिकी दर्ज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें