Advertisement
भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन आज
राखियों से सजी दुकानें अररिया : रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर शुक्रवार को स्थानीय बाजारों में काफी चहल पहल देखी गयी. अपने भाइयों के कलाई पर बांधने के लिए जहां बहनें आकर्षक राखी की खरीदारी में व्यस्त दिखीं. तो वहीं भाइयों में भी इस पावन त्योहार को लेकर खासा उत्साह देखा गया. अपनी बहन […]
राखियों से सजी दुकानें
अररिया : रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर शुक्रवार को स्थानीय बाजारों में काफी चहल पहल देखी गयी. अपने भाइयों के कलाई पर बांधने के लिए जहां बहनें आकर्षक राखी की खरीदारी में व्यस्त दिखीं. तो वहीं भाइयों में भी इस पावन त्योहार को लेकर खासा उत्साह देखा गया. अपनी बहन को आकर्षक तोहफा देने के लिए उन्होंने भी जम कर खरीदारी की. भाई बहन के प्यार के प्रतीक माने जाने वाले इस त्योहार को लेकर मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों की दुकानें भी राखी व उपहारों से सजे थे.
इस बार बाजारों में भी हर तरह के ग्राहकों को रिझाने के लिए तरह-तरह की राखियां उतारी गयी थी. बाजार में पांच से पांच सौ तक की राखियां बिक्री के लिए उतारी गयी हैं. इस बार राखी की डिजाइन में बच्चे व युवाओं के पसंद का खासा ध्यान रखा गया है. बच्चों को लुभाने के लिए जहां उनके पसंदीदा कार्टून किरदारों को राखी के रूप में पेश किये गये हैं. तो दूसरी तरफ राखी में चमकिले बल्ब लगा कर इसे और आकर्षक अंदाज में पेश किया गया है.
युवाओं के लिए चमकिले स्टोन के ब्रासलेट के आकार की राखी बाजार में उतारे गये हैं. पोस्ट के माध्यम से राखी भेजने वालों के लिए इस बार डाक विभाग ने भी खासा तैयारी की थी. समय पर डिलिवरी के लिए खास इंतजाम किये गये थे. जानकारी देते हुए पोस्ट मास्टर संजय कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा उन्हें इस बार खास तौर पर 50 पिस वाटरप्रूफ इनवैलप उपलब्ध कराये गये थे. जो हाथों हाथ बिक गये. उन्होंने कहा कि कोरियर, स्पीड पोस्ट व साधारण डाक से पहुंचे राखी की डिलिवरी भी तत्काल की गयी.
चमकीले स्टोन वाले राखी का बाजार में दिख रहा है अलग क्रेज
महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन के तौर पर इस्तेमाल होने वाले चमकिले पत्थर इस बार रक्षा बंधन में भाइयों के कलाई की शोभा बढ़ायेगी. बाजार में स्टोन वाली राखी की मांग ज्यादा है. बीस रुपये से पांच सौ तक के राखी में स्टोन का बखूबी इस्तेमाल किया गया है. स्वस्तिक व ओम के प्रतीक वाली राखी के ज्यादा खरीदार देखे गये.
कीमत पर दिखा महंगाई का असर
महंगाई का असर इस बार राखी के दामों पर भी देखा गया.राखी के दामों में पिछले साल की तुलना में पचास फीसदी तक की वृद्धि देखी गयी. पिछले साल पांच रुपये में बिकने वाली राखी बाजार में इस बार दस रुपये में उपलब्ध थे. राखी दुकानदार अजय कुमार ने बताया कि ग्राहक ज्यादा दाम की शिकायत करते हैं. जबकि राखी के थोक भाव भी इसी अनुपात में बढ़े हैं. ऐसे में मार्जिन कम कर बेचना उनकी मजबूरी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement