अररिया:मंगलवार को आयोजित संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में महागंठबंधन में शामिल दलों के जिला स्तरीय नेताओं ने ये संदेश देने का भरपूर प्रयास किया कि सभी दल एकजुट हैं. एक साथ चुनाव लडेंगे. गंठबंधन के उम्मीदवारों को सभी दल साझा व भरपूर समर्थन देंगे. इसी क्रम में सभी दलों को मिलाकर समन्य समिति का गठन बुधवार […]
अररिया:मंगलवार को आयोजित संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में महागंठबंधन में शामिल दलों के जिला स्तरीय नेताओं ने ये संदेश देने का भरपूर प्रयास किया कि सभी दल एकजुट हैं. एक साथ चुनाव लडेंगे.
गंठबंधन के उम्मीदवारों को सभी दल साझा व भरपूर समर्थन देंगे. इसी क्रम में सभी दलों को मिलाकर समन्य समिति का गठन बुधवार को आयोजित बैठक में किया जायेगा.
जदयू के जिला कार्यालय में हुए संवाददाता सम्मेलन के दौरान जदयू के अलावा राजद व कांग्रेस के नेताओं ने भी कहा कि पटना में 16 अगस्त को सीएम आवास पर हुई बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में बुधवार को जिला स्तर पर गंठबंधन दलों की बैठक होनी है. बैठक में पार्टियों के जिला कार्यकारिणी के सदस्यों के अलावा प्रखंडों व विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष तो शामिल होंगे ही. साथ ही विधायक, एमएलसी व अन्य नेता भी शामिल होंगे.
बताया गया कि पंचायत से लेकर गांव गांव तक ये संदेश दिया जायेगा कि महागंठबंधन हर स्तर पर एकजुट व मजबूत है. किसी प्रकार का भ्रम न रहे. दी गयी जानकारी के मुताबिक 20 अगस्त को डीएनए मुददे पर शब्द वापसी अभियान के तहत प्रखंड मुख्यालयों में धरना व हस्ताक्षर अभियान चलेगा.
संवददाता सम्मेलन में जदयू कि जिलाध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष संजय राणा, प्रदेश महासचिव गौरव दास तांती कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनिल सिंहा, शाफाउर्रहमान, राजद के मीर रज्जाक व राजू यादव के अलावा शंकर साह, मासूम अंसारी, सुनील चंद्रवंशी, सुशील पंडित, सीता राम मंडल, इमतियाज आलम व राजद नेता अखिलेश पासवान सहित तीनों दलों के अन्य नेता भी उपस्थित थे.